Train Cancelled: ट्रेन से सफर करने वाले ध्यान दें, रेलवे ने अगले कुछ दिनों के लिए इन ट्रेनों को किया कैंसिल
Train Cancelled: रेलवे ने 7 सितंबर से लेकर से 27 सितंबर तक प्री- नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के कम की वजह से चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. .
![Train Cancelled: ट्रेन से सफर करने वाले ध्यान दें, रेलवे ने अगले कुछ दिनों के लिए इन ट्रेनों को किया कैंसिल indian railway cancelled trains due to maintenance works on railway stations check the list before travelling Train Cancelled: ट्रेन से सफर करने वाले ध्यान दें, रेलवे ने अगले कुछ दिनों के लिए इन ट्रेनों को किया कैंसिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/07/311e46c4599d6f36131f256a733a8ab21725697205092907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Train Cancelled: भारतीय रेलवे से रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. रेलवे को इन यात्रियों के लिए हजारों की संख्या में ट्रेनें चलानी होती हैं. तो कई बार रेलवे को अलग-अलग कारणों से कुछ ट्रेनों को कैंसिल भी करना पड़ती हैं. जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ जाता है.
दक्षिण पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर रेल मंडल के तहत आने वाले आदित्यपुर स्टेशन में 7 सितंबर से लेकर से 27 सितंबर तक प्री- नॉन इंटरलॉकिंग और 28 सितंबर को नॉन इंटरलॉकिंग का कम किया जाएगा. जिस वजह से इस रूट से होकर जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. .
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
चक्रधरपुर रेल मंडल के आदित्यपुर स्टेशन पर 7 सितंबर से लेकर से 27 सितंबर तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग होने की वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 32 पैसेंजर ट्रेनों और एक्सप्रेस ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों के लिए कैंसिल कर दिया है.
तो वहीं इस रूट से जाने वाली 6 एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट को भी डायवर्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही 4 ट्रेनों को शॉट टर्मिनेशन किया जाएगा. अगर आप भी सितंबर में ट्रेन से जाने की सोच रहे हैं तो पहले एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त कभी नहीं फंसेगी फ्रॉड की फांस, बस ये पांच बातें हमेशा रखें याद
इन दिनों कैंसिल रहेंगी यह ट्रेनें
ट्रेन नंबर 08133/08134 टाटा-गुआ-टाटा मेमू 07 से 28 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 08152/08151 बरकाखाना -टाटा- बरकाखाना पैसेंजर 07 से 28 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 08697/08698 झाड़ग्राम - पुरुलिया - झाड़ग्राम मेमू पैसेंजर स्पेशल 07 से 28 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 18602/18601 हटिया -टाटा- हटिया एक्सप्रेस 16 , 17 , और 19 से 28 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 08145/08146 टाटा- राउरकेला - टाटा मेमू 16 से 28 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 08147/08148 टाटानगर - बदामपहाड़ - टाटानगर मेमू 16 से 28 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 18051/18052 बदामपहाड़ - राउरकेला एक्सप्रेस- बदामपहाड़ एक्सप्रेस 22 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 18049/18050 शालीमार - बदामपहाड़- शालीमार एक्सप्रेस 22 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 18183/18184 टाटानगर - बक्सर - टाटानगर एक्सप्रेस 28 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
यह भी पढ़ें: एक ग्राम सभा से कितने लोगों को मिल सकता है पीएम आवास योजना का लाभ
ट्रेन नंबर 08155/08156 टाटा-गुआ-टाटा पैसेंजर 28 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 12021/12022 हावड़ा - बड़बिल - हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस 28 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 08123/08124 टाटानगर - बड़बिल - टाटानगर पैसेंजर स्पेशल 28 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 08161/08162 टाटानगर-चक्रधरपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल 28 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 18113/18114 टाटानगर- बिलासपुर- टाटानगर एक्सप्रेस 28 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 08196/08195 हटिया -टाटा- हटिया मेमू 28 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 12871/22862 हावड़ा-टिटलागढ/कंटाबांजी- हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 28 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
यह भी पढ़ें: बिल्डिंग गिरने पर मजदूरों की हो जाती है मौत, क्या उन लोगों का भी होता है कोई इंश्योरेंस?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)