Train Cancelled: भारत में रोजाना 2.5 करोड़ से भी ज्यादा लोग सफर करते हैं. यात्रियों की यह संख्या ऑस्ट्रेलिया जैसे देश की जनसंख्या से भी ज्यादा है. इन सभी लोगों के लिए भारतीय रेलवे 13 हजार से ज्यादा यात्री ट्रेनें चलाती हैं. अक्सर जब लोगों को दूरी का सफर तय करना होता है. तो ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं. ट्रेन का सफर सुविधायुक्त और सहूलियत भरा होता है.


पर रेलवे से सफर करने वालों को पिछले कुछ दिनों से काफी मुश्किलात का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे ने पिछले कुछ दिनों में काफी ट्रेनें कैंसिल की हैं. जिस वजह से यात्रियों को मुश्किल हुई है. अगर आप भी अगले कुछ दिनों में ट्रेन से सफर करने वाले हैं. तो पहले देख लीजिए कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट. 


इस कारण ट्रेनें हुईं कैंसिल


रेलवे पिछले काफी समय से अपने नेटवर्क को लगातार बढ़ाता जा रहा है. जिसके लिए रेलवे अलग-अलग रेल डिवीजन पर नई-नई रेल लाइन जोड़ रहा है. नई रेल लाइन जोड़ने के लिए रेलवे को ट्रेनों को कैंसिल करना होता है. तो वहीं ट्रेनों के रूट को भी डायवर्ट करना पड़ता है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर रेलवे डिविजन पर नई रेल लाइन जोड़ने का काम किया जा रहा है.


जिस वजह से बिलासपुर डिवीजन से होकर जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है. तो वहीं कई ट्रेनों के रूट को भी बदल गया है. अगर आप भी सितंबर के अगले कुछ दिनों में ट्रेन से सफर करने इस रूट से कहीं जा रहे हैं. तो पहले एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें. 


यह भी पढ़ें: दिल्ली में महिलाओं के लिए पहले से चल रही हैं ये योजनाएं, जानें क्या मिलता है फायदा


इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल


ट्रेन नंबर 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल 29 सितंबर को कैंसिल की गई है. 


ट्रेन नंबर 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल 27 सितंबर को कैंसिल रहेगी


ट्रेन नंबर 08275  रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी


यह भी पढ़ें: कितने कलर के होते हैं आधार कार्ड? जानें इन सब में क्या होता है अंतर


ट्रेन नंबर  08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल 28 सितंबर को रद्द रहेगी


ट्रेन नंबर 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल 28 सितंबर को कैंसिल की गई है.


ट्रेन नंबर  08728 रायपुर-बिलासपुर मेमु स्पेशल 29 सितंबर को कैंसिल रहेगी


ट्रेन नंबर 08734  बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु स्पेशल 29 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु स्पेशल 29 सितंबर को  कैंसिल की जाएगी रहेगी


यह भी पढ़ें: गलती से दो बार कट गया है टोल टैक्स तो कैसे मिलता है रिफंड? ये हैं नियम