Train Cancelled: भारतीय रेलवे से रोजाना 2.5 करोड़ से भी ज्यादा यात्री सफर करते हैं. इन यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे हजारों की संख्या में ट्रेनें चलाता है. भारत में इस समय त्योहारों का मौसम चल रहा है. एक के बाद एक कोई ना कोई त्यौहार मनाया जा रहा है. त्योहारों के मौसम में जो लोग अपने घरों से बाहर रह रहे होते हैं. उन सभी लोगों को वापस अपने घर जाना होता है ऐसे में ज्यादातर लोग. 


ट्रेन के सहारे ही अपने घर जाते हैं. लेकिन भारतीय रेलवे ने पिछले कुछ समय से यात्रियों के लिए परेशानियां खड़ी कर दीं है, रेलवे ने अलग-अलग वजहों से कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. अगर आप भी नवंबर के महीने में सफर पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो बेहतर है आप पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें. नहीं तो आपको हो सकती है मुश्किल.  


इस वजह कैंसिल हुईं ट्रेनें


पिछले कुछ समय से भारतीय रेलवे अपने नेटवर्क को लगता बढ़ाता जा रहा है. इसके लिए अलग-अलग रहिए मंडलों पर नई-नई लाइन जोड़ी जा रही है. ट्रेनों के लगातार परिचालन से रेलवे की संचार प्रणाली भी प्रभावित होती है. उसे ठीक करने के लिए रेलवे को ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का काम करना होता है. उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के बोबास-असलपुर जोबनेर-हिरनोदा खंड में ऑटोमेटिक ब्‍लॉक सिग्नलिंग का करने वाली है. इस वजह से रतलाम मंडल से जाने वाली कुछ ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. तो कुछ के रूट डायवर्ट किए गए हैं. 


यह भी पढ़ें: हाई बीम पर गाड़ी चलाने वालों की कहां कर सकते हैं शिकायत? इतने का होता है चालान


इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल


08 नवम्‍बर को हैदराबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 07115 हैदराबाद-जयपुर स्‍पेशल अजमेर से जयपुर के मध्‍य कैंसिल रहेगी. 


10 नवम्‍बर को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 07116 जयपुर हैदराबाद स्‍पेशल जयपुर से अजमेर के बीच कैंसिल रहेगी.


10 नवम्‍बर को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12991 उदयपुर सिटी जयपुर एक्‍सप्रेस अजमेर से जयपुर के मध्‍य कैंसिल रहेगी.


10 नवम्‍बर को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12992 जयपुर उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस जयपुर से अजमेर के बीच कैंसिल रहेगी.


10 नवम्‍बर को उदयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20979 उदयपुर सिटी जयपुर एक्‍सप्रेस अजमेर से जयपुर के बीच कैंसिल रहेगी.


10 नवम्‍बर को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20980 जयपुर उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस जयपुर से अजमेर के मध्‍य कैंसिल रहेगी. 


09 नवम्‍बर को भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19712 भोपाल जयपुर एक्‍सप्रेस फुलेरा-जयपुर के बीच कैंसिल रहेगी.


यह भी पढ़ें: आप भी खोल सकते हैं अपना पेट्रोल पंप, जान लें जमीन को लेकर ये नियम


इन ट्रेनों के रूट बदले गए 


10 नवम्‍बर को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09621 अजमेर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-चंदेरिया-रतलाम चलेगी. इस दौरान इस ट्रेन का नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्‍तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर और जावरा स्‍टेशनों पर रोकी जाएगी.


10 नवम्‍बर को मदार जंक्‍शन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09619 मदार जंक्‍शन रांची स्‍पेशल परिवर्तित मार्ग वाया मदार जंक्‍शन-चंदेरिया-गुडला-सोगरिया चलेगी. इस दौरान इस ट्रेन का नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मांडलगढ़ और बूंदी रेलवे स्‍टेशनों पर रोकी जाएगी.


यह भी पढ़ें: एटीएम कार्ड जैसा बनकर आ जाएगा आपका आधार कार्ड, बस घर बैठे करना होगा ये काम