Train Cancelled: भारतीय रेलवे से देश भर के 2.5 करोड़ से भी ज्यादा यात्री सफर करते हैं. रेलवे की ओर से इन सभी यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए कई हजार ट्रेन चलाई जाती है. भारत में ट्रेन का सफर काफी सुविधा युक्त और सहूलियत भरा होता है और यही कारण है कि ज्यादातर लोगों की पहली पसंद ट्रेन ही होती है. लेकिन पिछले कुछ अरसे से देखा जाए. तोवह ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे अलग-अलग कारणों से कई ट्रेनों को कैंसिल कर रही है. हाल की बात की जाए तो अगले कुछ दिनों के लिए उत्तर रेलवे ने कई ट्रेन कैंसिल कीं हैं. अगर आप भी सफर पर जाने वाले हैं. तो पहले चेक कर लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट. 


इस कारण से संचालन प्रभावित


उत्तर रेलवे से सफर करने वालों को अगले कुछ दिन सफर से पहले रेलवे की तरफ से जारी की गई इस सूचना के बारे में जानना जरूरी है. उत्तर रेलवे से हासिल हुई जानकारी के अनुसार लखनऊ मंडल के अयोध्या रेट कैंट रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के काम चल रहा है. जो कि 18 दिसंबर से लेकर 7 जनवरी तक किया जाना है. इस वजह से कई ट्रेनें कैंसिल कीं गईं हैं. तो वहीं कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.


यह ट्रेनें हुईं कैंसिल



  • ट्रेन नंबर 04652 अमृतसर-जयनगर हमसफर स्पेशल - 18 दिसंबर से पांच जनवरी तक के लिए कैंसिल.

  • ट्रेन नंबर 04651 जयनगर-अमृतसर हमसफर स्पेशल - 20 दिसंबर से सात जनवरी तक के लिए कैंसिल.

  • ट्रेन नंबर 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल - 20 दिसंबर से तीन जनवरी तक के लिए कैंसिल.

  • ट्रेन नंबर 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल - 23 दिसंबर से छह जनवरी तक के लिए कैंसिल.


इन ट्रेनों को किया डायवर्ट


अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर यार्ड री मॉडलिंग के काम के चलते न सिर्फ ट्रेनों कैंसिल किया गया है. बल्कि दर्जनों ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट किए गए हैं. सफर पर जाने से पहले देख लें कौन सी ट्रेन अब किस रूट से होकर जाएंगी.


वाराणसी-मॉ बेल्हादेवी धाम-प्रतापगढ़-रायबरेली-लखनऊ के रास्ते जाने वाली ट्रेनें



  • ट्रेन नंबर 13009/13010 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 18 दिसंबर से 6 जनवरी

  • ट्रेन नंबर 13307/13308 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस: 18 दिसंबर से 6 जनवरी

  • ट्रेन नंबर 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस: 20, 27 दिसंबर और 3 जनवरी


यह भी पढ़ें: PDF समझकर शादी का कार्ड समझे थे क्या? आपका अकाउंट खाली करने वाला स्कैम है ये


जफराबाद-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते जाने वाली ट्रेनें



  • ट्रेन नंबर13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस: 19 दिसंबर से 5 जनवरी

  • ट्रेन नंबर13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस: 21 दिसंबर से 7 जनवरी

  • ट्रेन नंबर 15743 बालुरघाट-भठिण्डा फरक्का एक्सप्रेस: 18 दिसंबर से 5 जनवरी

  • ट्रेन नंबर 15744 भठिण्डा-बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस: 19 दिसंबर से 5 जनवरी

  • ट्रेन नंबर 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस: 21, 28 दिसंबर और 4 जनवरी

  • ट्रेन नंबर 14017 रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस: 19, 26 दिसंबर और 2 जनवरी

  • ट्रेन नंबर 15636 गुवाहाटी-ओखा द्वारका एक्सप्रेस: 23, 30 दिसंबर और 6 जनवरी

  • ट्रेन नंबर 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस: 18, 25 दिसंबर और 1 जनवरी


यह भी पढ़ें: क्या पुराने मीटर से कम आता है बिजली का बिल, जानें इसे इस्तेमाल करना सही या गलत


बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते जाने वाली ट्रेनें



  • ट्रेन नंबर 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस: 18 दिसंबर से 6 जनवरी

  • ट्रेन नंबर 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस: 19 दिसंबर से 6 जनवरी

  • ट्रेन नंबर 19054 मुजफ्फरपुर-सुरत एक्सप्रेस: 22, 29 दिसंबर और 5 जनवरी

  • ट्रेन नंबर 15557 दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस: 19, 23, 26 और 30 दिसंबर 

  • ट्रेन नंबर 5558 आनंद विहार-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस: 20, 24, 27 और 31 दिसंबर


यह भी पढ़ें: आधार कार्ड में इन लोगों का आसानी से नहीं होता है एड्रेस चेंज, ये हैं नियम