Ajmer Kolkata Puja Special Train News: भारतीय रेलवे ने पश्चिम बंगाल के दुर्गा पूजा महोत्सव में शामिल होने के लिए अजमेर से कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन अक्टूबर में कोलकाता से मंगलवार और अजमेर से बुधवार को चलेगी. दोनों तरफ से पूरे महीने में कुल 8 फेरे लगेंगे. ऐसे में अगर आप भी दुर्गा पूजा महोत्सव में शामिल होना चाहते हैं तो पहले ही अपना रिजर्वेशन करा लें. ताकि आप यह लंबा सफर आसानी से पूरा कर सकें. क्योंकि पूजा स्पेशल ट्रेनों में अधिकतर सारी टिकटें पहले ही बुक हो जाती हैं. इस ट्रेन के चलने से राजस्थान, यूपी और बिहार के विभिन्न यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.


यह है ट्रेन की पूरी जानकारी


अजमेर से कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन का नंबर 03126 है. जबकि कोलकाता से अजमेर तक चलने वाली ट्रेन का नंबर 03125 है. इस ट्रेन में एसएलआर 02, स्लीपर के 10, थर्ड एसी के 05 कोच रहेंगे. कोलकाता से यह ट्रेन दोपहर दो बजे चला करेगी. जबकि अजमेर की तरफ से यह ट्रेन रात दस बजे चलेगी.


03126 अजमेर-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन टाइमिंग


अजमेर से यह ट्रेन 05 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी. अजमेर से इस ट्रेन की रवानगी रात 10 बजे होगी. मदार से 10.15, किशनगढ़ से 22.30, फुलेरा जंक्शन से 23.12, जयपुर से रात 12.20, गांधीनगर जयपुर से 12.33, दौसा से 01.15, बांदीकुई से 02 बजे, आगरा फोर्ट से 04.05, टुंडला से 05015, कानपुर से 08.20, प्रयागराज से 10.50, न्यू वेस्ट केबिन से दोपहर 02 बजे, पं. दीनदयाल उपाध्याय से 02.20, बक्सर से साढ़े तीन, आरा से 14.35, दानापुर से 17.12, पटना से 17.40, बख्तियारपुर से शाम 06.27, मोकामा से 07.02, किउल से साढ़े 08, झाझा से 10.35, जसीडिह से 23.19, मधुपुर से 23.47, चित्तरंजन से 00.32, आसानसोल से रात 01.07 बजे, दुर्गापुर से 01.42 बजे, बर्धमान से 02.42 निकलेगी. जो कोलकाता सुबह पांच बजे पहुंचेगी.


03125 कोलकाता-अजमेर पूजा स्पेशल ट्रेन टाइमिंग


यह ट्रेन 04 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी. यह ट्रेन कोलकाता से दोपहर दो बजे रवाना होगी. इसके बाद दोपहर 03.35 बजे बर्धमान से, 04.25 बजे दुर्गापुर से, शाम पांच बजे आशानसोल से, 05.27 बजे चित्तरंजन, 06.08 मधुपुर, 0.35 बजे जसीडिह, 07.40 बजे झाझा, 08.32 बजे किउल, 09.12 बजे मोकामा, 09.42 बजे बख्तियारपुर, 11.40 बजे पटना से रवाना होगी. 23.57 बजे दानापुर, रात 12.29 बजे आरा, 01.12 बजे बक्सर, 03.10 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय, 03.34 बजे न्यू वेस्ट केबिन, 05.40 बजे प्रयागराज, 08.25 बजे कानपुर, दोपहर 12 बजे दुंडला, 12.45 बजे आगरा फोर्ट, 03.40 बजे बांदीकुई, शाम 04.02 बजे दौसा, 16.39 बजे गांधीनगर जयपुर, शाम 05.20 बजे जयपुर, 06.03 बजे फुलेरा जंक्शन, 06.45 बजे किशनगढ़ और शाम 07.20 पर मदार रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. इसके बाद यह ट्रेन शाम 07 बजकर 40 मिनट पर अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी.


यह भी पढ़ें


Indian Railway: अब 1 दिसंबर तक दौड़ेगी अजमेर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन, राजस्थान-यूपी-बिहार के श्रद्धालुओं को मिली राहत


Indian Railway: चलती ट्रेन में कैसे चेक कर सकते हैं खाली सीट? Berth Status पता लगाने की यह रही जानकारी