Indian Railway: यात्रियों के लिए खुशखबरी! जनरल टिकट पर कर सकेंगे स्लीपर कोच में सफर, नहीं लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज
Journey in Sleeper Coach with General Ticket: रेलवे ने सभी मंडल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. रेलवे स्लीपर कोच में जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को यह सुविधा देगी.
Indian Railway New Facility: भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए समय-समय पर सुविधाएं पेश करता रहा है. ट्रेन टिकट बुक (Railway Ticket Booking) करने की सुविधा से लेकर कैंसिलेशन पर रिफंड (Ticket Canceled Refund) जारी करने की प्रक्रिया को रेलवे ने आसान बना दिया है. वहीं अब रेलवे की ओर से जनरल टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा करने की सुविधा दिए जाने पर विचार किया जा रहा है. रेलवे बोर्ड ने मंडल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है.
रेलवे ने यह फैसला सर्दी के मौसम में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए पेश किया है. इस सुविधा की खास बात यह है कि यात्रियों को एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ेगा. रेलवे का यह फैसला बुजुर्ग और गरीब लोगों के लिए मददगार साबित होगा. इस सुविधा से यात्री बिना परेशानी स्लीपर क्लास में बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए सफर कर सकेंगे.
एसी कोच की बढ़ रही संख्या
कड़ाके की ठंड में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या प्रभावित हुई है. सर्दी के मौसम में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों में ज्यादातर यात्री एसी कोच से सफर करना पसंद कर रहे हैं. इस कारण रेलवे ने एसी कोचों की संख्या कुछ ट्रेनों में बढ़ा दी है. कुछ ट्रेनों में एसी कोच स्लीपर कोच के बराबर हैं. ज्यादातर यात्रियों के एसी कोच में सफर करने के कारण स्लीपर कोचों की सीटें खाली जा रही हैं.
जनरल क्लास में सफर करने वालों की बढ़ी संख्या
वहीं जनरल क्लास में यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे विचार कर रहा है कि जिन ट्रेनों में स्लीपर की ज्यादातर सीटें खाली जा रही हैं. उसके स्लीपर के कुछ कोचों को जनरल कोच में बदला जाएगा. इन कोचों पर अनारक्षित लिखा होगा और ये स्लीपर के अन्य कोचों से जुड़े होंगे. हालांकि इन कोचों के बीच के दरवाजे बंद होंगे, ताकि कोई जनरल से स्लीपर कोच में न जाए.
रेलवे बोर्ड ने मांगी रिपोर्ट
इंडियन रेलवे के बोर्ड में सभी मंडल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. रेलवे बोर्ड ने 80 फीसदी तक खाली चल रहे स्लीपर सीट वाली ट्रेन की डिटेल्स मांगी है. रेलवे इन सभी ट्रेनों के स्लीपर के खाली कोचों को जनरल में बदलेगा, ताकि यात्रियों को सफर करने में किसी तरह की भी परेशानी न हो.
यह भी पढ़ें
Anil Ambani: रिलायंस कैपिटल के दूसरे दौर की नीलामी के लिए वोटिंग पूरी, इस दिन शुरू हो सकती है बोली