Indian Railways: जनरल टिकट पर कितनी ट्रेनों में कर सकते हैं सफर? जान लीजिए रेलवे का ये नियम
Indian Railways IRCTC: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और भीड़ को देखते हुए कुछ नियम बनाए हैं, जिसको अनसुना करने पर यात्रियों पर जुर्माना भी लगाया जाता है.
भारतीय रेलवे के जनरल टिकट पर आप सफर करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. रेलवे यात्रियों को जनरल टिकट के अलावा, स्लीपर कोच और एसी कोच के लिए रिजर्व टिकट पर सफर करने की अनुमति देता है. जनरल कोच के लिए टिकट आप विंडो से लेकर जर्नी कर सकते हैं, लेकिन अगर आप स्लीपर या एसी कोच से सफर कर रहे हैं तो आपको टिकट रिजर्व कराने की आवश्यकता होगी.
भारतीय रेलवे से ज्यादातर लोग छोटी जर्नी के लिए टिकट रिजर्व कराने की जगह जनरल टिकट पर सफर करना पसंद करते हैं. हालांकि आपको जनरल टिकट से जुड़े एक नियम के बारे में जान लेना चाहिए, जो आपके काम आ सकता है.
जनरल टिकट पर कितनी ट्रेनों में कर सकते हैं सफर
क्या आप जानते हैं कि आप एक ट्रेन के जनरल कोच से उतरकर कितनी ट्रेनों के जनरल कोच से सफर कर सकते हैं. रेलवे ने इसे लेकर भी एक नियम पेश किया है. ऐसा करते हुए कई यात्रियों को देखा जाता है, जिन्हें शायद रेलवे के इस नियम के बारे में इसकी जानकारी नहीं होती है. लेकिन ऐसा करने पर रेलवे आपसे जुर्माना लगा सकता है. ऐसा करने की अनुमति रेलवे की ओर से नहीं दी जाती है.
क्या है पीछे की वजह
अगर कोई यात्री एक ट्रेन से सफर कर रहा है और उस ट्रेन में भीड़ या किसी साथी के इंतजार में पीछे से आ रही दूसरी ट्रेन में सफर करने के लिए किसी दूसरे स्टेशन पर उतरकर चढ़ जाता है तो रेलवे जुर्माना वसूल करता है, क्योंकि जनरल टिकट पर भी अलग-अलग ट्रेनों को किराया भी अलग होता है. अगर मौके पर ऐसा करते हुए पाए जाते हैं तो टीटीई की ओर से जुर्माना वसूल किया जाएगा.
जिस ट्रेन का टिकट उसी में होगा मान्य
आपने अगर किसी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच के लिए टिकट लिया है तो आप उसी में सफर कर सकते हैं. अगर दूसरे ट्रेन में सफर करते हैं तो यह मान्य नहीं किया जा सकता है. टीटीई के टिकट मांगने पर अगर उसमें गड़बड़ी दिखती है तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. टीटीई आपपर जुर्माना लगा सकता है.
ये भी पढ़ें
IT Penalties: इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करते वक्त दिया है गलत रेंट रिसीट, देना पड़ेगा भारी जुर्माना!