Ayodhya To Vaishno Devi Tour: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) भारत के अलग-अलग राज्यों और धार्मिक स्थलों के लिए कई तरह का टूर पैकेज लेकर आता रहता है. अगर आप दो प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अयोध्या और वैष्णो देवी के दर्शन (IRCTC Ayodhya To Vaishno Devi Tour) करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपको जबरदस्त मौका दे रहा है. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) के जरिए आप बहुत कम खर्च में दोनों ही जगहों में घूम सकते हैं.
11 दिन का यह स्पेशल पैकेज
अयोध्या राम मंदिर वैष्णो देवी पैकेज पूरे 10 रात और 11 दिन का पैकेज है. इसकी शुरुआत असम के डिब्रूगढ़ से होगी और भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन यहां से रवाना होगी. इसके बाद आप मरियानी, लामडिंग, गुवाहाटी, न्यू कूच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी और कटिहार स्टेशनों से होते हुए यात्रा कर सकेंगे. इन सभी स्टेशनों पर यात्रियों को बोर्डिंग/डिबोर्डिंग की सुविधा मिलेगी.
किन जगहों पर यात्रा का मिलेगा मौका
इस ट्रेन टूर के जरिए आप अयोध्या के राम मंदिर और हनुमानगढ़ की यात्रा कर सकेंगे. इसके अलावा आपको कटरा के श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन का मौका मिलेगा. इसके अलावा आपको प्रयागराज के त्रिवेणी संगम और अलोपी देवा के मंदिर के दर्शन का भी मौका मिलेगा. ट्रेन से आप बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर के भी दर्शन कर पाएंगे.
कितना देना होगा शुल्क
अयोध्या से वैष्णो देवी के बीच लग्जरी ट्रेन में सफर का आनंद लेने के लिए आप 27 मई 2023 से 5 जून, 2023 के बीच यात्रा कर सकते हैं. इस यात्रा को कुल दो तरह की कैटेगरी में बांटा गया है. पहला इकोनॉमी और स्टैंडर्ड. इकोनॉमी के लिए प्रति व्यक्ति 20, 850 रुपये किराया है. वहीं स्टैंडर्ड के लिए 31, 135 रुपये का शुल्क देना होगा. इस ट्रेन में बुकिंग करने के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट http://www.irctc.co.in/nget पर विजिट करना होगा.
ये भी पढ़ें-
Russian Crude Oil: भारत के जरिए रूसी तेल खरीद रहा यूरोप! हैरान कर देने वाले आंकड़े आए सामने