दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है और अब छठ महापर्व की तैयारियां शुरू हा गई हैं. इसके लिए हजारों-लाखों लोग अलग-अलग राज्यों से पूर्वांचल के लिए रवाना होते हैं. इनमें से तमाम लोगों को अपने घर जाने के लिए ट्रेन की छत पर सफर करना पड़ता है. ऐसे में सरकार हर साल खास तैयारियां करती है. इसी कड़ी में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शुक्रवार शाम (01 नवंबर) को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे. 


उन्होंने बताया कि इस साल यानी 2024 में पिछले साल के रिकॉर्ड से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. पिछले साल 4500 हजार ट्रेनें चलाई गई थीं. वहीं, इस बार एक्स्ट्रा पैसेंजर और ट्रैफिक को देखते हुए 7435 ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इनके अलावा 150 ट्रेन और चलाने की व्यवस्था हो रही है. इस हिसाब से देखा जाए तो 2024 में करीब 7600 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. रेल मंत्री ने यह भी बताया कि गुरुवार शाम तक 51 लाख लोग इन स्पेशल ट्रेनों का लाभ उठा चुके हैं. 


बड़े स्टेशनों पर की गई खास व्यवस्था


रेल मंत्री ने बताया कि सभी बड़े स्टेशनों पर खास व्यवस्था की गई है. इनमें मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोयंबटूर, हैदराबाद, नई दिल्ली, लखनऊ और बिहार के चार बड़े रिसीविंग स्टेशन शामिल हैं, जहां तैयारी का खास ख्याल रखा गया है. सभी जगह स्पेशल होल्डिंग एरिया बनाया गया है. टिकट के लिए स्पेशल मशीन लाई गई है. उम्मीद है कि किसी भी जगह पैसेंजर्स को तकलीफ नहीं होगी और वे आराम से सफर कर पाएंगे.


स्टेशन पर बनाया गया स्पेशल वेटिंग एरिया


बड़े स्टेशनों पर स्टेशन के बाहर यात्रियों की संख्या को देखते तैयारी की गई है. दिल्ली में नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन पर स्टेशन के बाहर सफर करने वालों के लिए बड़ा पंडाल लगाया गया है, जिसमें पंखा, लाइट, पानी और टॉयलेट की व्यवस्था की गई है. वहीं, पैसेंजर्स को जानकारी देने के लिए एक्स्ट्रा काउंटर्स और बोर्ड्स लगाए गए हैं, ताकि हर ट्रेन का समय और जानकारी लोगों को पंडाल में ही मिलती रहे. इसके अलावा टिकट के लिए भी सुविधा दी गई है. 


कुंभ को लेकर रेलवे ने शुरू की तैयारी


बता दें कि प्रयागराज में होने वाले कुंभ में जाने वालों के लिए भी रेल मंत्रालय ने खास तैयारियां शुरू कर दी हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कुंभ की तैयारी बड़े पैमाने पर हो रही है.  नया इंफ्रास्ट्रक्चर बना है. स्पेशल ट्रेनों की पूरी व्यवस्था राज्य सरकारों के साथ मिलकर की जा रही है. कुंभ में जो भी भक्तजन आएंगे, उनका मूवमेंट बहुत साइंटिफिक तरीके से किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: नवंबर में ट्रेन से जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, रेलवे ने कैंसिल कीं ये ट्रेनें