Indian Railway: रेलवे से सफर करने वालों की संख्या में हर ​दिन इजाफा हो रहा है. ऐसे में यात्रियों को कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) मिलना मुश्किल हो चुका है. हालांकि कुछ यात्री तत्काल में कंफर्म टिकट बुकिंग (Tatkal Confirm Ticket) का प्लान करतें हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों की शिकायत रहती है कि तत्काल में जबतक सभी जानकारियां भरी जाती हैं, तबतक सभी टिकट बुक हो जाते हैं. ऐसे में उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता. 


रेलवे की ओर से एक ऐसी सुविधा (Railway New Feature) दी जाती है, जिसकी मदद से आपको तत्काल में कंफर्म टिकट मिल जाएगा. तत्काल में कंफर्म टिकट की बुकिंग आप रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर (Ticket Counter) या फिर IRCTC की वेबसाइट पर लॉगिन करके कर सकते हैं. 


रेलवे की ओर से दी जाती है सुविधा 


ऑनलाइन टिकट बुक (Online Ticket Booking) करने वाले यात्रियों की शिकायत रहती है कि वे कंफर्म टिकट बुक करने के लिए जैसे ही पेमेंट तक पहुंचते हैं, पूरी सीट फुल हो जाती है. इसी समस्या को दूर करने के लिए रेलवे की ओर से मास्टर लिस्ट फीचर (Railway Master List) की सुविधा दी जाती है. इसका मतलब है कि आप पहले से ही अपनी जानकारी जैसे- नाम, नंबर, एड्रेस और उम्र आदि भरकर रख लेते हैं और जैसे ही तत्काल बुकिंग के लिए विंडो ओपेन होता है. यात्री की मास्टर लिस्ट सलेक्ट कर पेमेंट कर देते हैं. इसके बाद आपको कंफर्म टिकट मिल जाता है. 


कैसे करें मास्टर लिस्ट फीचर का इस्तेमाल 


इस फीचर के इस्तेमाल के लिए सबसे पहले आपको अपने IRCTC अकाउंट में लॉगिन करना होगा. वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद आपको 'My Account' सेक्शन में 'माई प्रोफाइल' विकल्प में जाना होगा. इसके बाद 'Add/ Modify Master List' को सेलेक्ट करें. इसके बाद यात्री की पूरी डिटेल भरें और सेव कर दें. 


फिर जब आप तत्काल में टिकट बुक करने जा रहे हैं, तो सेव किए गए पैसेंजर डिलेट को चुनें और आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं. इस आसान प्रक्रिया से आपका समय बचता है और कंफर्म टिकट मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. 

यह भी पढ़ें 
Indian Railways: अब ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट खरीदने की जरूरत नहीं! जानें कैसे मिलेगा लाभ