Indian Railway Planning On General Coach: देश में करोड़ों लोग रोज ट्रेन के सहारे एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं. इन यात्रियों के लिए एक बहुत बड़ी खबर आई है. भारत में रेलवे से दो तरह से जा सकते हैं. एक रिजर्वेशन करवरकर और दूसरा जनरल कोच में, रिजर्वेशन कोच में आपको ज्यादा पैसे देने होते हैं लेकिन उसमें आपकी यात्रा काफी आरामदायक होती है. लेकिन भारत में बहुत से लोग जनरल कोच में सफर करते हैं.
जहां उन्हें काफी परेशानी में सफर करना पड़ता है. लेकिन अब भारतीय रेलवे ने इन लोगों की परेशानी दूर करने के लिए एक बड़ा कदम उठा लिया है. अब भारतीय रेलवे के इस कदम से ट्रेन में जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को सीट मिलने की उम्मीद बढ़ जाया करेगी. चलिए आपको बताते हैं क्या है रेलवे की जनरल कोच में सफर करने वालों को लेकर प्लानिंग.
ट्रेन लगाएं जाएंगे 10 हजार जनरल कोच
रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के भारतीय रेलवे ने ट्रेन मे जनरल कोच को लेकर बड़ी प्लानिंग शुरू कर दी है. जानकारी रेलवे अगले 2 सालों में भारत की ट्रेनों में 10000 से ज्यादा जनरल कोच जोड़ने की तैयारी कर रही है. फिलहाल ट्रेनों में जनरल कोचों की संख्या कम होती है. जिस वजह से जनरल कोच में सफर करने वाले ज्यादातर यात्रियों को परेशानी में खड़े होकर सफर करना पड़ता है. लेकिन अब रेलवे के फैसले से ट्रेनों में ज्यादा जनरल कोच होंगे. तो ज्यादा यात्रियों को जनरल कोच में आराम से सफर करने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: सरकार की इस स्कीम का अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग उठ चुके हैं लाभ, 5% की ब्याज दर से मिलता है लोन
लगाए जा चुके हैं इतने जनरल कोच
रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इसी साल जुलाई से लेकर अक्टूबर के बीच भारतीय रेलवे 583 नए जनरल कोचों का निर्माण किया जा चुका है. और रेलवे की ओर से इन 583 कोचों को 229 रोजाना चलने वाली ट्रेनों में जोड़ दिया गया. रेलवे के इस फैसले से रोजाना एक लाख से ज्यादा यात्रियों को फायदा हो रहा है.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में अगर कोई प्रिंट रेट से 1 रुपये भी ज्यादा मांगे, तो यहां करें शिकायत, तुरंत होगी कार्रवाई
नवंबर में जोड़े जाएंगे इतने कोच
अब भारतीय रेलवे काफी तेजी से जनरल कोच को रेलवे में जोड़ती दिख रही है. भारतीय रेलवे जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर करने के लिए कई ट्रेनों में पहले ही एक्सट्रा जनरल कोच जोड़ चुकी है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार नवंबर के महीने में भी रेलवे ट्रेनों में 370 कोच जोड़ेगी.
यह भी पढ़ें: आधार कार्ड अपडेट कराने में कितने लगते हैं रुपये? यहां देख लीजिए पूरी लिस्ट