Trains Running Late: भारत में इन दिनों खूब सर्दियां पड़ रहीं है. सर्दियों के इस मौसम में काफी कोहरा भी हो रहा है. कोहरे के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस वजह से सड़कों पर चलने वाला यातायात भी प्रभावित होता है. तो वहीं इसके अलावा कोहरे के चलते भारतीय रेलवे का संचालन भी प्रभावित होता है. आए दिन भारतीय रेलवे को अपने अलग-अलग रूटों की कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ रहा है.


तो वहीं कई ट्रेनें देरी से चल रहीं होती हैं. आज यानी 12 जनवरी के दिन भी भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली आने वाली 25 ट्रेनें देरी से चल रहे हैं. सफर जाने से पहले देख लें देरी से चलने वाली इन ट्रेनों की लिस्ट नहीं तो फालतू में प्लेटफार्म पर करना पड़ जाएगा इंतजार.


कोहरे के चलते दिल्ली आने वाली यह 25 ट्रेनें चल रहीं है लेट



  • ट्रेन नंबर 12801 पुरुषोत्तम सुपरफास्ट 193 मिनट लेट चल रही है.

  • ट्रेन नंबर 15743 फरक्का एक्सप्रेस 217 मिनट लेट चल रही है.

  • ट्रेन नंबर 22437 आनंद विहार हमसफर 200 मिनट लेट चल रही है.

  • ट्रेन नंबर 12393 संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस 123 मिनट लेट चल रही है

  • ट्रेन नंबर 12571 आनंद विहार हमसफर 104 मिनट लेट चल रही है.

  • ट्रेन नंबर 12559 शिवगंगा एक्सप्रेस 116 मिनट लेट चल रही है.

  • ट्रेन नंबर 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस 207 मिनट लेट चल रही है.

  • ट्रेन नंबर 14207 पद्मावत एक्सप्रेस 62 मिनट लेट चल रही है.


यह भी पढ़ें: ट्रेन का चार्ट बनने के बाद भी हो सकती है टिकट बुक, जानें क्या है इसका तरीका



  • ट्रेन नंबर 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 114 मिनट लेट चल रही है.

  • ट्रेन नंबर 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस 42 मिनट लेट चल रही है.

  • ट्रेन नंबर 15624 कामाख्या भगत की कोठी एक्सप्रेस 38 मिनट लेट चल रही है.

  • ट्रेन नंबर 12447 यूपी संपर्क क्रांति 127 मिनट लेट चल रही है. 

  • ट्रेन नंबर 22181 जबलपुर निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 187 मिनट लेट चल रही है.

  • ट्रेन नंबर 12621 तमिलनाडु सुपरफास्ट एक्सप्रेस 87 मिनट लेट चल रही है.

  • ट्रेन नंबर 22455 कालका एक्सप्रेस 77 मिनट लेट चल रही है.

  • ट्रेन नंबर 12723 तेलंगाना एक्सप्रेस 55 मिनट लेट चल रही है.


यह भी पढ़ें: इन महिलाओं को मिलेगा फ्री सिलेंडर योजना का लाभ, ये रहा आवेदन का तरीका



  • ट्रेन नंबर 12919 मालवा एक्सप्रेस 316 मिनट लेट चल रही है.

  • ट्रेन नंबर 126 49 संपर्क क्रांति 51 मिनट लेट चल रही है.

  • ट्रेन नंबर 12823 छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति 103 मिनट लेट चल रही है.

  • ट्रेन नंबर 12627 कर्नाटक एक्सप्रेस 50 मिनट लेट चल रही है.

  • ट्रेन नंबर 12957 स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस 48 मिनट लेट चल रही है.

  • ट्रेन नंबर 14086 सिरसा एक्सप्रेस 51 मिनट लेट चल रही है.

  • ट्रेन नंबर 14088 रुनिचा एक्सप्रेस 34 मिनट लेट चल रही है.

  • ट्रेन नंबर 12915 आश्रम एक्सप्रेस 68 मिनट लेट चल रही है.

  • ट्रेन नंबर 12414 जाट एक्सप्रेस 457 मिनट लेट चल रही है. 


यह भी पढ़ें: क्या आपराधिक मामला दर्ज होने के बाद भी बन सकता है पासपोर्ट? जान लीजिए काम की बात