IRCTC Retiering Room: आपदा, ठंड में घना कोहरा, बारिश, मरम्‍मत कार्य और अन्‍य कारणों से ट्रेनें लेट होती है. ऐसे में भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्‍टेशनों पर रिटायरिंग रूम की व्‍यवस्‍था की है. इसके तहत यात्री कम खर्च में रूम बुक करके आसानी से ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं. यहां सिर्फ 100 रुपये में कमरा बुक किया जा सकता है. 


रिटायरिंग रूम में आप पूरी रात या दिन तक ठहर सकते हैं. यहां एसी और नॉन एसी कमरों की व्‍यवस्‍था है. सिंगल बेड, डबल बेड या फिर डॉरमेट्री के लिए आप रूम की बुकिंग कर सकते हैं. रिटायर‍िंग रूम की सुविधा देश के सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर उपलब्‍ध है. इसे आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं. इसके लिए सिर्फ आपको पीएनआर नंबर दर्ज करने की आवश्‍यकता होती है. 


रिटायरिंग रूम बुक करने पर कितना खर्च 


अगर आप एक रिटायरिंग रूम बुक करने जा रहे हैं तो आपको रातभर के लिए आमतौर पर 100 रुपये से 700 रुपये देने होंगे. हालांकि ये कीमत आपके रूम बुक करने पर निर्भर करेगा कि आपने सिंगल, डबल या डोरमेट्री कौन सा रूम बुक किया है. 


कैसे होती है बुकिंग 



  • बुकिंग करने के लिए आपको अपने आईआरसीटीसी अकाउंट पर जाना होगा

  • यहां पर आप अपना पीएनआर नंबर दर्ज करें ओर सर्च बटन पर क्लिक करें

  • अब आपको आईआरसीटीसी अकाउंट में लॉग इन करना होगा

  • इसके बाद नया पेज ओपन होगा, जिसमें ट्रेन का नंबर दिखेगा

  • अब आपको डेस्टिनेशन देखना होगा कि कहां के लिए आपको रिटायरिंग रूम चाहिए 

  • इसके बाद आपको रूम या डोरमेट्री का विकल्‍प चुनना होगा

  • अब प्रोसीड पर क्लिक करके ठहरने वाले लोगों की डिटेल भरें

  • इसके बाद पेमेंट करना होगा, जिसके बाद रूम बुक हो जाएगा


वेटिंग या RAC वाले कर सकेंगे रूम बुकिंग 


वेटिंग टिकट पर रिटायरिंग रूम बुक करने की अनुमति नहीं है, लेकिन अगर आपका टिकट RAC है तो आप रूम बुक कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर कंफर्म टिकट है तो भी बुकिंग की जा सकती है. 


ये भी पढ़ें 


इन तीन रंगों के होते हैं भारतीय पासपोर्ट, जानिए किसकी कितनी वैल्‍यू