ट्रेन में कितनी ले जा सकते हैं शराब? जान लीजिए ये नियम
आप सोच रहे होंगे जब फ्लाइट में शराब परोसी जाती है या फिर मेट्रो में शराब ले लाई जा सकती है, तो ट्रेन में कौन सी मनाही होगी. हालांकि, भारतीय रेलवे के नियम इस मामले में अलग हैं.
आपने ट्रेन की यात्राएं तो खूब की होंगी. ट्रेन में यात्रा करने के कई नियम होते हैं, जैसे कोई ज्वलनशील पदार्थ नहीं ले जा सकते, स्मोकिंग नहीं कर सकते...वगैरह-वगैरह. हालांकि, क्या आप ट्रेन में शराब ले जाने के नियमों के बारे में जानते हैं. आप सोच रहे होंगे जब फ्लाइट में शराब परोसी जाती है या फिर मेट्रो में शराब ले लाई जा सकती है, तो ट्रेन में कौन सी मनाही होगी.
हालांकि, भारतीय रेलवे के नियम इस मामले में अलग हैं. यहां ना का मतलब ना ही है. मतलब आप ट्रेन में किसी भी तरह से शराब लेकर नहीं जा सकते हैं. अगर गलती से आप शराब ले जाते समय पकड़े गए, तो आपको सजा भी हो सकती है.
ट्रेन में शराब ले जाने पर है मनाही
ट्रेन में शराब ले जाना या पीना बिल्कुल मना है. आप सील बंद बोतल के साथ भी सफर नहीं कर सकते. अगर ऐसा करते हुए आप पाए जाते हैं तो रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 165 के तहत कार्रवाई हो सकती है. इस अधिनियम के तहत आपसे 500 रुपये तक का जुर्माना वसूला जा सकता है या फिर 6 महीने की सजा भी हो सकती है. दरअसल, रेलवे शराब को ज्वलनशील पदार्थ की श्रेणी में रखता है. ऐसे में अगर ट्रेन में शराब की वजह से किसी तरह का नुकसान होता है, तो इसका खर्च भी दोषी को वहन करना होता है.
इन राज्यों के लिए अलग नियम
यह बात तो आप समझ ही गए होंगे कि ट्रेन में शराब ले जाना अपराध है. इस मामले में आबकारी विभाग भी कार्रवाई कर सकता है. हालांकि, जिन राज्यों में शराब बैन है, मसलन गुजरात और बिहार तो ऐसे राज्य में अगर आप यात्रा के दौरान शराब के साथ पकड़े गए तो भारी भरकम जुर्माने के साथ जेल की हवा भी खा सकते हैं.
विशेष परिस्थिति में मिलती है परमीशन
एक नियम और है. ट्रेन में आप विशेष परिस्थिति में 1.5 लीटर शराब साथ ले जा सकते हैं. हालांकि, इससे पहले आपको संबंधित रेलवे जोन से अधिकारी से परमीशन लेनी होगी. इसके साथ यह कारण भी बताना होगा कि शराब पीने के लिए नहीं अन्य कारणों से ले जा रहे हैं. 1.5 लीटर शराब सील पैक बोतल में होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में हिल स्टेशन जैसा मजा! कैसे होगी डोम सिटी की बुकिंग, रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस से लेकर किराया तक सब जानिए