Indian Railway Rules For Free Meal: अगर आप फ्लाइट से कहीं सफर कर रहे होते हैं. और आपकी फ्लाइट चार घंटे से ज्यादा लेट होती है. तो ऐसी स्थिति में भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के नियमों के तहत एयरलाइन कंपनी की ओर से आपको फ्री में खाना मुहैया करवाया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है. इस तरह का नियम सिर्फ फ्लाइट को लेकर ही नहीं है. बल्कि अगर भारतीय रेलवे द्वारा संचालित की जाने वाली ट्रेनों को लेकर भी है. अगर कोई ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चलती है. तो ऐसी स्थिति में भी भारतीय रेलवे की ओर से आपको फ्री में खाना देने का प्रावधान है. हालांकि इसके लिए कुछ नियम और शर्तें तय की गई हैं. कितने घंटे ट्रेन लेट होती है तो यात्रियों फ्री खाना मिलता है. क्या हैं इसके लिए रेलवे के नियम. चलिए आपको बताते हैं. 


3 घंटे से ज्यादा ट्रेन लेट होने पर मिलेगा फ्री खाना


भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए कई नियम बनाए गए होते हैं. जो यात्रियों की सहूलियत के लिए होते हैं. एक नियम ट्रेन लेट होने को लेकर के भी है. रेलवे के नियमों के मुताबिक अगर ट्रेन 3 घंटे या उससे ज्यादा लेट होती है. तो रेलवे की ओर से उस ट्रेन के यात्रियों को फ्री खाना मुहैया करवाया जाएगा. हालांकि यह नियम सभी ट्रेनों पर लागू नहीं होता .बता दें अगर जो यात्री राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस और दूरंतो एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों से सफर कर रहे हैं.


यह भी पढे़ं: शहर के किन अस्पतालों में मिल सकता है आयुष्मान कार्ड से फ्री इलाज, इस तरह कर सकते हैं पता


उन यात्रियों को ही रेलवे की ओर से फ्री खाने की सुविधा का लाभ मिल पाता है. अगर आप इनमें से किसी ट्रेन में सफर कर रहे हैं. और वह ट्रेन 3 घंटे आपसे ज्यादा की देरी से चल रही है. लेकिन बावजूद इसके रेलवे की ओर से आपको फ्री खाना नहीं दिया जा रहा. तो आप इस बारे में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. 


यह भी पढे़ं: आपके साथ भी हो गया है फ्रॉड तो तुरंत इस नंबर पर करें कॉल, वापस मिल सकता है पैसा


देर तक खोले जाते हैं फूड स्टाॅल


आप किसी ट्रेन में सफर कर रहे हैं और वह काफी लेट है. तो ऐसे में यात्रियों की असुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर मौजूद फूड स्टॉल्स को तय समय से ज्यादा देर तक के लिए खोला जाता है. ताकि यात्रियों को खाने पीने को लेकर किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही रेलवे की ओर से यात्रियों की सुरक्षा के लिए अलग से आरपीएफ के जवानों की तैनाती की जाती है.  


यह भी पढे़ं: ट्रेन टिकट पर कितने दिन पहले तक बदल सकते हैं अपनी जर्नी डेट, जान लीजिए नियम