ट्रेनों में खाना लेने पर नहीं होता है यूपीआई पेमेंट? जान लीजिए अपने काम की बात
Indian Railway Rules For UPI Payment: कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि ट्रेन में खाना लेने के लिए क्या आप यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं इसका जवाब.
![ट्रेनों में खाना लेने पर नहीं होता है यूपीआई पेमेंट? जान लीजिए अपने काम की बात indian railway rules can you pay through upi for food inside train know the answer ट्रेनों में खाना लेने पर नहीं होता है यूपीआई पेमेंट? जान लीजिए अपने काम की बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/15/d46f12fb30da603bf262a2662d734b8b1736955427124907_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Railway Rules For UPI Payment: हम सबने भारतीय रेलवे से कभी न कभी ट्रेन से सफर जरूर किया होता है. कई लोग पूरी जिंदगी ट्रेन से ही सफर करते है वह कभी हवाई जहाज की सैर नहीं कर पाते. भारतीय रेलवे दुनिया दुनिया में चौथे स्थान पर आती है. भारत में बात की जाए तो रोजाना 2.5 करोड़ से ज्यादा लोग ट्रेन के जरिए ट्रेवल करते हैं. इनके लिए रेलवे की ओर से 13 हजार से ज्यादा ट्रेनें चलाई जाती हैं. इन ट्रेनों में यात्रियों को खूब सुविधाएं मिलती हैं. कई ट्रेनों में यात्रियों की टिकट के पैसों में मील भी इन्कलूड होता है. तो कई ट्रेनों में रेलवे कैटरिंग से खाना लेना होता है. कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि ट्रेन में खाना लेने के लिए क्या आप यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं इसका जवाब.
ट्रेन में खाना लेने पर कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट?
भारत में कुछ ट्रेनें हैं जिनमें आपको खाना फ्री मिलता है. यानी वह टिकट के पैसों में इंक्लूड होता है. लेकिन कई ट्रेनें ऐसी होती है. जिनमें आपको फ्री खाना नहीं मिलता. अगर उन ट्रेनों में आपको डिनर या लंच करना होता है. इसके लिए आपको ट्रेन में मौजूद पैंट्री की कैटरिंग सर्विस से खाना लेना पड़ता है. जिसके लिए पहले आपको ऑर्डर देना होता.
यह भी पढ़ें: क्या ट्रेन में नेचुरल मौत पर भी मिलता है मुआवजा, क्या है रेलवे का नियम?
खाना लेने के बाद आपको पैसे चुकाने होते है. अक्सर लोगों मन में यह सवाल आता है कि क्या वह खाना लेने के लिए यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. तो आपको बता दें फिलहाल ट्रेन के अंदर आप पेमेंट के लिए यूपीआई आई डी का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. आपको कैश पैसे ही देने पड़ेंग.
यह भी पढ़ें: गीजर को बार-बार बंद करने से ज्यादा आता है बिजली का बिल? जान लीजिए काम की बात
यूपीआई से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं
भले ही आपको ट्रेन में खाना लेेने के लिए यूपीआई आईडी से पेमेंट का ऑप्शन नहीं मिलता. लेकिन अगर आप ऑनलाइन खाना मंगाते हैं. तो इसके लिए आप यूपीआई आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऑनलाइन खाना मंगाने के लिए आप आईआरसीटीसी की ई कैटरिंग वेबसाइट https://www.ecatering.irctc.co.in/ पर जाकर खाना ऑर्डर कर सकते हैं. यहां खाना ऑर्डर करने के बाद आपको बैठे-बैठे बिठाए आपकी सीट पर खाना मिल जाएगा. इतना ही नहीं आपको खाने में बहुत सी वैरायटी भी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें: सरकार से मिलने वाले पैसे को इन सरकारी स्कीम में लगा सकती हैं महिलाएं, बन सकती हैं लखपति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)