Year Ender 2023: साल 2023 खत्म होने जा रहा है. नया साल शुरू होने जा रहा है. 2023 में बहुत सी ऐसी चीज हुईं जो कि आम जनता के लिए फायदेमंद रही. कुछ चीज ऐसी भी थी जिनसे आम इंसान खुश नहीं था. भारत के हर महकमे की तरह रेलवे ने भी बहुत सारे बदलाव किए. इन बदलावों से क्या आम आदमी को फायदा हुआ या फिर हुआ नुकसान. आइए जानते हैं इस खबर में. 


जनरल टिकट के लिए सुविधा


सामान्य तौर पर जनरल टिकट लेने के लिए रेलवे बुकिंग काउंटर पर काफी भीड़ लग जाया करती थी. लेकिन अब ऐसा कम देखने को मिलता है. भारतीय रेलवे जनरल टिकट की सुविधा को भी अब ऑनलाइन कर दिया है. भारतीय रेलवे ने एक ऐप बनाया है जिसका नाम यूटीएस है. 


इस ऐप के जरिए जनरल टिकट से यात्रा करने वाले यात्री बिना लाइन में लग ही ऑनलाइन अपनी टिकट बुक कर सकते हैं. इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने स्टेशनों पर टिकट के लिए मशीन भी लगाईं हैं. रेलवे के इस कदम से से जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ा लाभ हुआ है. इसके साथ ही बुकिंग काउंटरर्स पर भीड़ भी कम हुई है.


वेटिंग लिस्ट खत्म होगी


भारत में हर साल तकरीबन 700 करोड़ यात्री ट्रेन में यात्रा करते हैं. तो वहीं साल 2030 तक इस संख्या के 1000 करोड़ तक पहुंचाने का अनुमान है. अभी सामान्य तौर पर देखा जाता है कि कहीं अगर आपको जाना है और आपने पहले टिकट न कर पाए हो.


तत्काल के सहारे आप टिकट करें तो अक्सर आपको वेटिंग मिलती है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इससे निपटने का प्लान बनाया है. उन्होंने और अधिक ट्रेन चलने का फैसला किया है ताकि वेटिंग से होने वाली सुविधा से यात्रियों को बचाया जा सके.


टीटीई नहीं करेंगे परेशान


ट्रेन में आप यात्रा करते हैं तो आपकी टिकट चेक करने के लिए टीटीई आते हैं. अगर कोई व्यक्ति बिना टिकट के सफर कर रहा है तो उसपर वह जुर्माना लगाते हैं. लेकिन कभी कभार रात में भी जब ट्रेन में यात्री सो रहे होते हैं. तब भी टीटीई जाकर टिकट चेक करते हैं. इससे बाकी यात्रियों को असुविधा होती है. रेलवे ने इसके लिए अब नया नियम बनाया है कि रात 10:00 बजे के बाद टीटीई टिकट चेक नहीं कर सकेंगे. 


यह भी पढ़ें: इस छोटी सी गलती पर कट जाता है हजारों का चलान, गाड़ी चलाने से पहले जान लें ये नियम