ट्रेन की टिकट में इन लोगों को मिलती है भारी छूट, जरूर जान लें ये काम की खबर
Indian Railway Rules For Concession On Ticket: रेलवे कई लोगों को रिजर्वेशन करवाने पर टिकट बुकिंग में छूट भी देती है. किन लोगों को मिलती है छूट और कितनी मिलती है छूट.चलिए आपको बताते हैं.
![ट्रेन की टिकट में इन लोगों को मिलती है भारी छूट, जरूर जान लें ये काम की खबर indian railway rules for concession on ticket these passengers get concession on booking a train ticket know the details ट्रेन की टिकट में इन लोगों को मिलती है भारी छूट, जरूर जान लें ये काम की खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/02/b5c7aed6fa21555684a167f1782cc8961727870292237907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Railway Rules For Concession On Ticket: भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. रोजाना भारतीय रेलवे से तकरीबन 2.5 करोड़ से भी ज्यादा यात्री सफर करते हैं. और यही कारण है कि भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन भी कहा जाता है. भारतीय रेलवे में ज्यादातर लोग रिजर्वेशन करवा कर सफर करना पसंद करते हैं. इसके अलावा भारतीय रेलवे कई लोगों को रिजर्वेशन करवाने पर टिकट बुकिंग में छूट भी देती है. किन लोगों को मिलती है छूट और कितनी मिलती है छूट. भारतीय रेलवे ने क्या बनाए हैं छूट को लेकर नियम. चलिए आपको बताते हैं. इस बारे में पूरी जानकारी.
क्या हैं छूट को लेकर नियम?
भारतीय रेलवे के कुछ नियमों के मुताबिक यात्रियों को किराए में छूट दी जाती है. यह छूठ टिकट के बेसिक किराए में मिलती है. और यह इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस ट्रेन से सफर कर रहे हैं यानी आप सुपरफास्ट ट्रेन से जा रहे हैं. या फिर एक्सप्रेस ट्रेन से जा रहे हैं. या फिर किसी स्पेशल ट्रेन से सफर कर रहे हैं. उसी के आधार पर आपको छूट दी जाती है.
यह भी पढ़ें: पीएम आवास योजना 2.0 में क्या-क्या है आपके फायदे की बात, जान लें नियम
किन-किन को मिलती है छूट?
भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक छात्रों को दृष्टिबाधित व्यक्तियों को, विकलांग लोगों को, पैरा पेलेजिक व्यक्तियों को, टीवी और कैंसर के पेशेंट को, किडनी और गैर संक्रामक कुष्ठ रोगियों को किराया में छूट दी जाती है. इसके अलावा आतंकवादियों और चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई में मारे गए सुरक्षाबलों की विधवाएं, युद्ध में जान गंवाने वाले सैनिकों की विधवाओं, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षक, औद्योगिक श्रमिक, श्रम पुरस्कार विजेता, पुलिसकर्मियों की विधवाएं, सीनियर सिटिजन और अन्य यात्रियों को छूट दिए जाने का प्रावधान है.
यह भी पढ़ें: पंचायत के बनराकस के साथ हुआ टावर स्कैम, विकास और प्रह्लाद चा ने बताया बचने का तरीका
कितनी मिलती है छूट?
भारतीय रेलवे के नियम के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को प्रवेश परीक्षा की यात्रा पर ट्रेन में 75% तक की छूट मिलती है. इसके साथ ही यूपीएससी या फिर केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग की मुख्य लिखित परीक्षा देने जा रहे छात्रों को भी 50% तक की छूट मिलती है. रेलवे द्वारा चिन्हित किए गए रोगों के रोगियों को जिनमें हार्ट पेशेंट, किडनी पेशेंट भी शामिल हैं. इन्हें 75% तक की छूट दी जाती है.
यह भी पढ़ें: पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त के लिए क्या अब भी कर सकते हैं आवेदन? जान लीजिए नियम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)