Railway Refund Rules: भारतीय रेलवे से रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं. इनके लिए रेलवे की ओर से हजारों की संख्या में चलाई जाती है. रेलवे का सफर सुविधा युक्त और सहूलियत भरा होता है. इसीलिए जब लोगों को दूरी का सफर तय करना होता है. तो ज्यादातर लोगों की पहली पसंद ट्रेन ही होती है. ट्रेन में आप दो तरह से सफर कर सकते हैं. एक रिजर्व्ड कोच और एक अनरिजर्व्ड कोच. रिजर्व्ड कोच में सफर करने पर आपको बैठने की और सोने के लिए पर्याप्त जगह मिल जाती है.
इसलिए ज्यादातर लोग रिजर्व्ड कोच में रिजर्वेशन करवा कर ही सफर करना पसंद करते हैं. लेकिन कई बार लोगों के प्लान अचानक से बदल जाते हैं. ऐसे में उन्हें टिकट कैंसिल करनी पड़ती है. लेकिन अगर आप टिकट कैंसिल करते वक्त ध्यान नहीं देते हैं. तो फिर आपको रिफंड के पैसे नहीं मिलते हैं. चलिए आपको बताते हैं रिफंड से जुड़े रेलवे के नियम.
चार्ट बनने के बाद कैंसिल की तो नहीं मिलेगा रिफंड
रेलवे की ओर से जो भी रिजर्वेशन वाली ट्रेन संचालित की जाती है. भारतीय रेलवे की ओर से उस ट्रेन का चार्ट बनाया जाता है. जिसमें यात्रियों के रिजर्वेशन की जानकारी होती है. यानी किसको कहां सीट मिली है यह सब उसमें लिखा होता है. सामान्य तौर पर ट्रेन का चार्ट 4 घंटे पहले बनाया जाता है. अगर आप ट्रेन के चार्ट बनने के बाद उसे कैंसिल करते हैं तो फिर आपको रिफंड नहीं मिलता.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में मुफ्त इलाज के अलावा बुजुर्गों को क्या-क्या फ्री देती है केजरीवाल सरकार? जान लीजिए जवाब
यानी अगर आप ट्रेन के चलने से 4 घंटे पहले तक टिकट कैंसिल करते हैं. तब आप रिफंड पा सकते हैं. वहीं अगर आप 4 घंटे की समय सीमा के बाहर चले जाते हैं. तो फिर आपको रिफंड नहीं मिलता. इसीलिए इस बात का ख्याल रखें कि जब आप टिकट कैंसिल करें तो चार्ट बनने से पहले ही कैंसिल करें.
यह भी पढ़ें: नोएडा अथॉरिटी में बिना पैसों के नहीं हो रहा है काम? जानें कहां कर सकते हैं शिकायत
कंफर्म तत्काल टिकट कैंसिल पर नहीं मिलता रिफंड
अगर आपने कहीं सफर पर जाने के लिए तत्काल टिकट बुक की है. और आपको कंफर्म सीट भी मिल चुकी है. ऐसी स्थिति में अगर आप अपनी टिकट कैंसिल करते हैं. तो रेलवे की ओर से आपको कोई रिफंड नहीं दिया जाता. क्योंकि अगर तत्काल टिकट कंफर्म नहीं होती. तो वह खुद-ब-खुद रेलवे की ओर कैंसिल कर दी जाती है. ऐसे में आपको सर्विस चार्ज काटकर पैसे रिफंड कर दिए जाते हैं. वहीं आप कंफर्म टिकट को कैंसिल करते हैं. तो आपको कुछ भी नहीं मिलता.
यह भी पढ़ें: अनाज के लिए अब डिपो पर नहीं लेकर जाना होगा राशन कार्ड, सरकार ने नियम में किया यह बड़ा बदलाव