नहीं बचा था टिकट खरीदने का टाइम और आ गई ट्रेन तो कैसे कर सकते हैं यात्रा? जान लें ये नियम
India Railway Rules: कई बार आपके सफर का प्लान अचानक से बनता है. ऐसे में अक्सर लोगों के पास टिकट खरीदने की भी समय नहीं होता है. लेकिन बिना टिकट लिए भी आप कर सकते हैं सफर. जानें कैसे.

India Railway Train Rules: भारत में रोजाना ट्रेन से करोड़ों की संख्या यात्री सफर करते हैं. इन यात्रियों के लिए रेलवे की ओर हजारों की संख्या में ट्रेनें चलाई जाती है. ट्रेन का सफर काफी सुविधा युक्त और सहूलियत भरा होता है. इसलिए ज्यादातर लोग ट्रेन के जरिए सफर करना पसंद होता है.
रेलवे की ओर से ट्रेन में सफर करने को लेकर कई नियम भी बनाए गए होते हैं. जो यात्रियों को मानने होते हैं. कई बार आपके सफर का प्लान अचानक से बनता है. ऐसे में अक्सर लोगों के पास टिकट खरीदने की भी समय नहीं होता है. लेकिन ऐसे में भी आप सफर कर सकते हैं. कैसे चलिए बताते हैं आपको क्या हैं इसे लेकर नियम.
कैसे कर सकते हैं सफर?
अगर आप जल्दबाजी में स्टेशन पहुंच गए हैं. और ट्रेन में चढ़ गए हैं. लेकिन बिना टिकट लिए, तो ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसे में भले ही आप ट्रेन की टिकट न ले पाए हो. लेकिन आपको प्लेटफार्म टिकट लेना सही रहता है. इससे यह बात सुनिश्चित होती है कि आप कहां से ट्रेन में चढ़े थे.
यह भी पढ़ें: आपका पासवर्ड कितना मजबूत? इन तरीकों को आजमाएं तो नहीं होंगे हैकर्स के शिकार
इसके बाद आपको तुरंत टीटीई से मिलना चाहिए. वहां जाकर आपको उसे पूरी बात बतानी होगी. इसके लिए आपको कुछ रुपये फाइन के तौर पर चुकाने होंगे. टीटीई आपकी टिकट बना देगा. हालांकि जरूरी नहीं है कि वह आपको ट्रेन में सीट दे दे. वह उपलब्धता के आधार पर ही मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: पीएम किसान निधि से अलग किसानों को हर साल मिलेंगे 30000 रुपये, जानें किस योजना में होगा यह फायदा?
देना पडे़गा इतना जुर्माना
बता दें भारतीय रेलवे के मुताबिक ट्रेन में बिना टिकट के सफर करना अपराध है. भारतीय रेलवे के नियमों के तहत अगर आप बिना टिकट के सफर करते हुए पकड़े जाते हैं. तो आपको ढाई सौ रुपये तक का जुर्माना देना पड़ता है. इसके साथ ही आप जहां से ट्रेन में चढ़े हैं. और जहां तक जा रहे हैं. उतने तक का टिकट का किराया भी देना होता है. बता दें अगर टीटीई आपकी बातों से संतुष्ट नहीं होता. तो वह आप पर 1000 रुपये तक का जुर्माना लगा सकता है. उसके साथ ही आपको जेल की सजा भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: यूपीआई से गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो गए हैं पैसे, जानें कहां कर सकते हैं शिकायत?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

