Railway Rules : भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. भारतीय रेलवे में रोजाना ढाई करोड़ से ज्यादा ट्रेन से यात्रा करते हैं. यात्रियों की यह संख्या कई बड़े देशों की जनसंख्या के बराबर है. रेलवे में सफर करने के दौरान यात्रियों को वापस सहूलियतें मिलती हैं. सामान्य तौर पर जब किसी को कम दूरी का सफर करना होता है. तो लोग ट्रेन के जरिए सफर करते हैं.


रेलवे में सुविधायक्त सफर के लिए लोग रिजर्वेशन करवा कर सफर करते हैं. लेकिन कई बार कई कारणों से लोग ट्रेन मिस करते हैं. जिसके चलते टिकट के पैसे बेकार चले जाते हैं. क्योंकि चार्ट बनने के बाद टिकट को कैंसिल नहीं किया जा सकता है. लेकिन भारतीय रेलवे द्वारा आपको एक फेसिलिटी दी जाती है.  जिससे आप नुकसान से बच जाते हैं. चलिए जानते हैं कैसे करते हैं इसका इस्तेमाल. 


फाइल कर सकते हैं टीडीआर


अगर आप भारतीय रेलवे में सफर कर रहे हैं और आपने टिकट बुक करवाई है.  कई बार ऐसा देखने को मिला है कि लोग रेलवे स्टेशन पर पहुंचते हैं तो उससे पहले ही आपकी ट्रेन मिस हो जाती है. लेकिन ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. तो फिर आप एक काम कर सकते हैं जिससे आपको नुकसान नहीं होता. भारतीय रेलवे ने ऐसे मामलों के लिए टीडीआर की व्यवस्था की है.


टीडीआर यानी टिकट डिपॉजिट रिसिप्ट फाइल कर सकते हैं. अगर आप टीडीआर फाइल करते हैं. तो आपको रिफंड मिल जाता है. लेकिन आपको यह ध्यान रखना होता है कि आप ट्रेन छूटने के एक घंटे अंदर ही टीडीआर फाइल कर दें. क्योंकि अगर आप एक घंटे के बाद टीडीआर फाइल करते हैं. तो फिर आपको रिफंड नहीं दिया जाएगा. 


कैसे फाइल करें टीडीआर?


आप सिर्फ उसी माध्यम से टीडीआर फआइल कर सकते हैं. जिस माध्यम से आपने टिकट बुक की है. अगर आपने ऑफलाइन टिकट बुक की है तो रेलवे के टिकट काउंटर पर जाकर टीडीआर का फार्म भर कर टीडीआर फाइल करना होगा. लेकिन आपने ऑनलाइन टिकट बुक की है.


तो फिर आपको ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप के जरिए टीडीआर फाइल करना होगा. ऐप से टीडीआर फाइल करने के लिए आपको सबसे पहले ऐप में लाॅगिन करना होगा. इसके बाद आपको ट्रेन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. वहां आपको फाइल टीडीआर का ऑप्शन मिलेगा.


इसके बाद आपको टीडीआर फाइल करने के लिए अवेलेबल टिकट्स का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आप टीडीआर फाइल कर सकते हैं. इसके बाद टीडीआर फाइल करने के लिए दिए गए कारणों में से एक कारण चुनना होगा. जैसे ही आप टीडीआर सबमिट कर देंगे. 60 दिनों के अंदर आपको रिफंड मिल जाएगा. 


यह भी पढ़ें: अपनी IRCTC आईडी से दूसरे का टिकट बुक किया तो होगी जेल, आपको पता है यह नियम?