Indian Railway Rules: भारतीय रेलवे (Indian Railway)  की सेवाओं का लाभ हर दिन करोड़ों यात्री लेते हैं. हर दिन कई लोगों को इंडियन रेलवे अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाती है. ऐसे में यात्रियों को पूरे सफर के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे ने कुछ खास नियम (Railway Rules) बनाए हैं. अगर आप अक्सर ट्रेन से यात्रा करते हैं तो आपको इसके बारे में जानकारी होना आवश्यक है. इससे आपको बाद में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. आइए जानते हैं इन रेलवे रूल्स के बारे में-


ट्रेन में रात में सोने का क्या है नियम?


रेलवे ने सभी यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रात में सोने का कुछ नियम बनाया है. कोई भी यात्री अपने बर्थ में रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक ही सो सकता है. सुबह 6 बजे के बाद बाकी सह यात्री लोअर बर्थ के पैसेंजर को सीट से उठने को कह सकते हैं. इसके साथ ही रात के वक्त तेज आवाज में बात करना और गाना सुनने की भी मनाही है. ऐसा करने पर आपको जुर्माना लग सकता है.


इस वक्त टीटीई नहीं कर टिकट चेक


रेलवे के नियमों के अनुसार टीटीई रात में 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक किसी भी यात्री का टिकट नहीं चेक कर सकता है. यह नियम रेलवे ने यात्रियों के आरामदायक सफर के लिए बनाया है, ताकि इससे लोगों की रात की नींद खराब न हो सके.


कितने किलो सामान के साथ कर सकते हैं यात्रा


इंडियन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक एसी फर्स्ट क्लास में आप 70 किलो तक का सामान लेकर यात्रा कर सकते हैं. वहीं एसी 2 टियर में 50 किलो, एसी-3 टियर में 40 किलो, स्लीपर में 40 किलो और सेकंड क्लास में 35 किलो तक का सामान लेकर पैसेंजर यात्रा कर सकते हैं.


प्लेटफॉर्म टिकट के जरिए भी कर सकते हैं यात्रा


रेलवे के नियम के अनुसार अगर आपके पास टिकट खरीदने का वक्त नहीं है तो आप केवल प्लेटफॉर्म टिकट लेकर भी ट्रेन में चढ़ सकते हैं. इसके बाद आप तुरंत टीटीई से संपर्क करके डेस्टिनेशन स्टेशन तक का टिकट जरूर लें. टीटीई आपका टिकट तुरंत बना देगा और आप आसानी से यात्रा कर पाएंगे. 


ये भी पढ़ें-


Post Office TD vs SBI FD: पोस्ट ऑफिस TD या SBI एफडी में से किस निवेश पर मिलेगा ज्यादा फायदा? समझें गणित