Ticket Checking Rules In Train: भारतीय रेलवे में रोजाना करोड़ों की संख्या में लोग सफर करते हैं. अक्सर जब किसी को एक शहर से कम दूरी वाले दूसरे शहर तक जाना होता है. तो लोग फ्लाइट के बजाय ट्रेन से ही जाना पसंद करते हैं. क्योंकि एयरपोर्ट शेरों से दूर बने हुए होते हैं और जितना समय एयरपोर्ट से वापस शहर आने में लगेगा उतनी देरी में एक शहर से दूसरे शहर तक ट्रेन आसानी से पहुंचा देगी.


भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है और पिछले कुछ ऐसे अरसे से इसमें लगातार और बेहतरी देखने को मिल रही है.  ट्रेन में सफर करने वाले ज्यादातर लोग रिजर्वेशन करवा कर सफर करना पसंद करते हैं. क्योंकि इससे सफर सहूलियत भरा हो जाता है. रिजर्व कोच में टीटीई को यात्रियों को अपनी टिकट चेक करवानी होती है. लेकिन सफर के दौरान क्या है इसे लेकर नियम चलिए जानते हैं. 


रात में इस समय टीटीई टिकट चेक नहीं कर सकते


भारतीय रेलवे में सफर करने के दौरान  यात्रियों को भारतीय रेलवे द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना होता है. लेकिन सिर्फ यात्रियों को ही नहीं बल्कि ट्रेन ऑफिसियल्स को भी रेलवे द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना होता. ट्रेन में समय सफर करने को लेकर रेलवे द्वारा यात्रियों की सहूलियत के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. जिसमें टिकट चेकिंग को लेकर के भी नियम बनाया गया है.


नियम के अनुसार रात के समय अगर कोई यात्री सफर कर रहा है तो तो टीटीई उसकी टिकट चेक नहीं कर सकते. रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक आपकी टिकट चेक नहीं कर सकते. क्योंकि यह सोने का समय होता है ऐसे में यात्रियों को परेशानी ना हो इसीलिए रेलवे नहीं है नियम बनाया है. हालांकि यह नियम उन यात्रियों के लिए लागू नहीं होता. जिन्होंने अपनी यात्रा रात 10 बजे के बाद शुरू की हो. 


रात को ट्रेन में नहीं कर सकते ये काम


भारतीय रेलवे द्वारा इस तरह की व्यवस्था की गई है जिससे ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्री बिना किसी परेशानी के आसानी से यात्रा कर सके और इसीलिए भारतीय रेलवे द्वारा रात में सफर करने के लिए यात्रियों के लिए कुछ गाइडलाइन तय की गई हैं. उन्हीं में एक गाइडलाइन यह है कि रात के समय कोई भी यात्री तेज आवाज में संगीत नहीं सुन सकता. 


क्योंकि इससे आसपास बैठे बाकी यात्रियों को असुविधा होगी. इसके साथ ही रात में ट्रेन में सफर करते वक्त कोई व्यक्ति लोडस की लाउडस्पीकर पर कॉल पर बात नहीं कर सकता. कोई ऐसा करता है तो आप उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: एसी खरीदने जा रहे हैं तो ये बातें नोट कर लें, नहीं तो होगी बाद में परेशानी