Indian Railway Rules: भारतीय रेलवे से रोज करोड़ों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. ज्यादातर यात्री ट्रेन में रिजर्वेशन करवा कर सफर करना पसंद करते हैं. क्योंकि रिजर्व कोच में सफर काफी आरामदायक होता है. और यात्रियों को काफी ज्यादा सुविधाएं मिलती हैं. रिजर्वेशन कोच में सफर करने के लिए लोगों को पहले ही टिकट बुक करवाने होते हैं. लोग ऑनलाइन या ऑफलाइन जिस भी तरीके से चाहे अपनी टिकट करवा सकते हैं. रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से कई नियम बनाए गए होते हैं. इनमें एक नियम टिकट बुकिंग को लेकर के भी है. रेलवे में छोटे बच्चों का टिकट नहीं लगता है. तो वहीं कुछ बच्चों का हाफ टिकट लगता है. चलिए आपको बताते हैं रेलवे में यात्रा करने वाले किन बच्चों का टिकट नहीं लगता. क्या हैं इसे लेकर रेलवे के नियम.
इन बच्चों के लिए नहीं लेना होता टिकट
भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक कुछ बच्चे मुफ्त सफर कर सकते हैं. रेलवे की ओर से इन बच्चों के लिए टिकट को लेकर छूट दी गई है. यानी इन बच्चों के लिए यात्रा करते वक्त टिकट नहीं लेना होता. अगर आपके साथ 1 साल से लेकर 4 साल तक का कोई बच्चा सफर कर रहा है. तो उसके लिए आपको अलग से टिकट लेने की जरूरत नहीं है. वह फ्री में ही सफर कर सकता है.
यह भी पढ़ें: कल से दिल्ली के इस स्टेशन से मिलेगी मेरठ तक चलने वाली 'नमो भारत ट्रेन', जानें किराया, स्टॉपेज से लेकर टाइमिंग
इन बच्चों का लगता है हाफ टिकट
जहां रेलवे के नियम के मुताबिक 1 साल से लेकर 4 साल तक के बच्चों का टिकट खरीदने की जरूरत नहीं होती. तो इस उम्र से कुछ उम्र से ज्यादा के बच्चों के लिए पूरी टिकट खरीदने की जरूरत नहीं होती. रेलवे के नियमों के बताओ 5 साल से लेकर 12 साल तक के बच्चे के लिए आप हाफ टिकट खरीद सकते हैं. लेकिन इसमें आपको बच्चे के लिए सीट नहीं दी जाएगी. अगर आप उसके लिए एक अलग से पूरी सीट लेना चाहते हैं. तो फिर आपको पूरी टिकट के पैसे देने पडेंगे.
यह भी पढ़ें: अचानक से जरूरत पड़ जाए तो इस तरह निकाल सकते हैं पीएफ खाते का पैसा, जानें पूरी प्रक्रिया
बिना टिकट सफर करने पर जुर्माना
भारत रेलवे यात्रियों के लिए टिकट को लेकर सख्त नियम है. यानी कोई भी यात्री बिना टिकट यात्रा नहीं कर सकता. अगर किसी यात्री को टीटीई बिना टिकट के यात्रा करता हुआ पाता है. तो उसे 250 रुपये का जुर्माना वसूला जाता है. इसके अलावा एक फाइन और लगाया जाता है. जिसमें ट्रेन के सफर शुरू करने के स्टेशन से लेकर जिस स्टेशन पर आप पकड़े गए हैं उस स्टेशन तक का किराया शामिल होता है.
यह भी पढ़ें: क्या शादी के बाद भी पिता की संपत्ति पर मिलता है बेटी को हक, जानें इसे लेकर कानून