Indian Railway: त्योहारों पर अधिकतर कई रूटों पर अक्सर होने वाली अधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं. रेलवे का मकसद होता है कि यात्रियों की परेशानी कम हो सके. इसी क्रम में रेलवे ने रक्षा बंधन पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए कोटा होकर गाड़ी संख्या 04411/04412 हजरत निजामुद्दीन-इंदौर-हजरत निजामुद्दीन के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का फैसला किया है.
कोटा होकर चलेगी रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन
यह गाड़ी दोनों दिशाओं में हजरत निजामुद्दीन-इंदौर के मध्य मथुरा, भरतपुर, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, शामगढ़, नागदा और उज्जैन स्टेशनों पर रूकेगी. इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक और जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा रोहित मालवीय ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए सीजन में स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाता है.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
इस स्पेशल ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे. इसमें एसएलआर, जनरल, स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी के कोच है. इंदौर से निजामुद्दीन के बीच यह ट्रेन नौ स्टेशनों पर रुकेगी. यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कोटा मंडल के भरतपुर, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी और शामगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी.
जोधपुर के लिए भी लगाई स्पेशल गाड़ी
इसके अलावा राजस्थान के लोगों के लिए भारतीय रेलवे एक और खुशखबरी लेकर आई है. अब डीडवाना, नागौर, जोधपुर और चूरू के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रक्षाबंधन के चलते अब लोगों को गोरखपुर और अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन मिलेगी. रेलवे की ओर से जोधपुर-गोरखपुर के बीच 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, इस दौरान यह ट्रेन कुल 7 फेरे करेगी. यह ट्रेन जोधपुर से रवाना होकर नागौर, डीडवाना और चूरू जिलों से होकर गुजरेगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
ट्रेन जोधपुर से चलकर मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चुरू, सादुलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मनकापुर, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
यात्रिगण कृपया ध्यान दीजिए
इस संबंध में संबंधित सभी स्टेशनों पर कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 और ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें. वहीं भारतीय रेलवे को अगस्त महीने की कई ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी है. जिसमें अलग-अलग कारण शामिल है.
यह भी पढ़ें: क्या रिटायरमेंट के बाद नहीं बदली जा सकती है डेट ऑफ बर्थ? जानें क्या है नियम