ट्रेन से बिहार जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, यहां से चलेंगी दो स्पेशल ट्रेन- ये है टाइमिंग
यात्रियों को त्योहार के मौके पर अपने घर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसलिए भारतीय रेल ने बिहार जाने के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया है.
![ट्रेन से बिहार जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, यहां से चलेंगी दो स्पेशल ट्रेन- ये है टाइमिंग Indian Railway special trains for bihar from Delhi to Sitamarhi and Saharsa know the timing and schedule ट्रेन से बिहार जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, यहां से चलेंगी दो स्पेशल ट्रेन- ये है टाइमिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/20/3fb8a50cbe9fcf5bf393f62f157031e21724154240347855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Special Train: दिल्ली से बिहार जाने के लिए ट्रेन की टिकट के लिए मारा मारी कोई नई बात नहीं है. इसके लिए टिकट काफी मुश्किल से मिल पाता है. खासकर त्योहार के समय में दिल्ली से बिहार जाने के लिए और त्योहार के बाद बिहार से दिल्ली आने के लिए लोगों में एक जुनून सवार रहता है कि कौन पहले सीट पकड़ेगा, इस दौरान अगर टिकट की कीमत ज्यादा भी होती है, तो यात्री किसी भी तरह से अपने घर पहुंचना चाहते हैं. यात्रियों को त्योहार के मौके पर अपने घर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसलिए भारतीय रेल ने बिहार जाने के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया है. ऐसे में बिहार का महापर्व छठ अभी से ढाई महीने बाद है, लेकिन अभी से टिकट की किल्लत पड़ी है. ऐसे में अब बिहार की जनता को भारतीय रेल राहत पहुंचाने जा रही है.
इन दो जिलों के लिए चलाई जाएगी ट्रेन
बिहार के 2 जिलों के लिए एक-एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाने वाली है. इनमें से एक ट्रेन तो सहरसा जिले के लिए चलाई जाएगी, इसके अलावा दूसरी ट्रेन सीतामढ़ी के लिए चलाई जाएगी. आपको बता दें कि ये ट्रेनें डेली संचालित नहीं होंगी, बल्कि खास दिनों पर चलाई जाएंगी. ये दोनों ट्रेनें दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलाई जाएंगी. आनंद विहार-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर 2024 तक अप में और डाउन दिशा में चलेगी. तो वहीं आनंद विहार-सहरसा स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर तक अप और डाउन से चलेगी.
यह रहेगी टाइमिंग
बता दें कि सीतामढ़ी से आने और जाने वाली ट्रेन के कुल 22-22 फेरे लगेंगे. इसके अलावा सहरसा अप डाउन ट्रेनों के कुल 55-55 फेरे लगेंगे. आनंद विहार सीतामढ़ी ट्रेन हर बुधवार और शुक्रवार को चलेगी, जो कि दोपहर में 11.40 पर आनंद विहार से रवाना होकर अगले दिन 15.45 पर सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी करते हुए यह ट्रेन हर गुरुवार और शनिवार को 18.00 बजे सीतामढ़ी से चलेगी और अगले दिन 18.05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
ये होंगे स्टॉपेज
मुजफ्फरपुर, सोनपुर, हाजीपुर, छपरा, बलिया, सुरेमनपुर, गाजीपुर सिटी, रायबरेली, औड़िहार, वाराणसी बेल्हा देवी धाम, लखनऊ, मुरादाबाद, शाहजहांपुर और गाजियाबाद में स्टॉपेज दिया गया है. दूसरी ओर आनंद विहार-सहरसा ट्रेन प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को छोड़ कर बाकी सभी दिन चलेगी. यह ट्रेन आनंद विहार से सुबह 5.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.30 बजे सहरसा पहुंचेगी.
यात्री यात्रा करने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर गाड़ी का अपडेट ले लें. दिए गए डेटा में बदलाव हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Bihar Land Survey: अगर कागजात नहीं तो कौन होगा जमीन का हकदार, जानें बिहार लैंड सर्वे से जुड़ी हर बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)