New Delhi Special Train: नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से एक स्पेशल अनारक्षित ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. यह स्पेशल ट्रेन 11 मई को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलेगी और अगले दिन सुबह ब्यास जंक्शन पर पहुंचेगी. इस ट्रेन का संख्या नंबर 04039 है. यह रेलगाड़ी वापसी में ब्यास जंक्शन से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन की ओर रवाना होगी.
ट्रेन का रूट
यह स्पेशल ट्रेन हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करते हुए पांच मुख्य रूटों पर स्टॉप लेती है. हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, इसके बाद सब्जी मंडी, फिर आगे बढ़ते हुए अंबाला कैंट और लुधियाना जंक्शन पहुंचती है. इसके बाद अगला स्टॉपेज जलंधर सिटी जंक्शन पर लेती है और अंत में अपने गंतव्य स्टेशन ब्यास जंक्शन पर अपनी यात्रा समाप्त करती है.
स्पेशल ट्रेन का समय
यह स्पेशल ट्रेन 11 मई को शाम 7 बजकर 40 मिनट पर अपनी यात्रा शुरू करेगी और अगले दिन सुबह ब्यास जंक्शन पर 4 बजकर 5 मिनट पर यात्रियों को उतारेगी. इस यात्रा के पूरा होने में 8 घंटे 25 मिनट का समय व्यतीत होगा. जिसमें यह ट्रेन 413 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस यात्रा के दौरान ट्रेन की स्पीड 49 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.
ट्रेन की वापसी
यह ट्रेन 14 मई को वापस ब्यास जंक्शन से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन की ओर लौटेगी. जो कि रात 9 बजे ब्यास जंक्शन से चलते हुए सुबह 4 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर आयेगी. इस ट्रेन का संख्या नंबर 04040 होगा. इसके अलावा यह ट्रेन 25 मई को भी इसी तरह हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलते हुए अगले दिन 26 मई को ब्यास जंक्शन जाएगी और 28 मई को वापसी करते हुए 29 मई को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर लौटेगी.
जनरल ट्रेन की सुविधा
इस अनारक्षित जनरल कैटेगरी की ट्रेन में कुल 22 कोच हैं. जिनमें 20 जनरल डिब्बे और 2 स्लीपर कोच हैं. इसमें पहला स्लीपर कोच ट्रेन की शुरुआत में और ट्रेन के आखिर में है. दोनों स्लीपर कोच के बीच में जनरल डिब्बे हैं.
ये भी पढ़ें: