Indian Railways Special Trains: यात्रियों बढ़ती संख्या और परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. भारतीय रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से छपरा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान कर दिया है. अगर आप भी बिहार या फिर यूपी के कुछ जगहों पर जाना चाहते हैं और कंफर्म टिकट की तलाश कर रहे हैं तो इस समर स्पेशल ट्रेन में ​बुकिंग करा सकते हैं. 


इंडियन रेलवे ने जानकारी दी है कि आनंद विहार टर्मिनल-छपरा कचहरी के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. रेलवे के मुताबिक, आनंद विहार से ट्रेन संख्या 05101 और वापसी के लिए ट्रेन संख्या 05102 से संचालित होगी. इस समर स्पेशल ट्रेन के सिर्फ दो फेरे चलाई जाएंगी.  


कब से चलाई जाएगी ये ट्रेनें 


05101 छपरा कचहरी-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल ट्रेन 18 जून 2023 यानी आज से चलाई जाएगी. यह ट्रेन छपरा कचहरी से सुबह 8 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 5 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वहीं वापसी में 05102 आनंद विहार टर्मिनल-छपरा कचहरी समर स्‍पेशल ट्रेन 19 जून 2023 को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 7 बजे से चलेगी और अलगे दिन सुबह 4.40 बजे छपरा कचहरी पहुंचेगी. 


किन रूट से होकर गुजरेगी ये ट्रेनें 


इन ट्रेनों में रिजर्व और अनरिजर्व कोच हैं, दोनों के लिए बुकिंग करा सकते हैं. यह स्पेशल ट्रेन मरहौरा, मसरख, दिघवा दुबौली, सिधवालिया, थावे, तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर जंक्शन, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा जंक्शन ,बुढ़वल, सीतापुर जंक्शन, बरेली, मुरादाबाद और गाज़ियाबाद स्‍टेशनों पर रुककर चलेगी. 


कहां से करा सकते हैं बुकिंग 


अगर आप भी इन रूटों से होकर जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं. गौरतलब है कि भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर स्पेशल ट्रेन चलाता है, ताकि यात्रियों को आने जाने में असुविधा नहीं हो. 


ये भी पढ़ें 


RBI Penalty: भारतीय रिजर्व बैंक ने इस बड़ी कंपनी पर लगाया 20 लाख का जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला