Puja Special Trains: त्योहारों के सीजन में रेलवे की सौगात, चलाई पूजा स्पेशल ट्रेनें, यहां जानें पूरी जानकारी
Puja Special Trains: त्यौहारों में यात्रियों बढ़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए अप और डाउन आनन्द विहार टर्मिनल-जोगबनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन और नई दिल्ली-बरौनी पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाया जायेगा.
![Puja Special Trains: त्योहारों के सीजन में रेलवे की सौगात, चलाई पूजा स्पेशल ट्रेनें, यहां जानें पूरी जानकारी Indian railway starts new delhi to bihar puja special trains that will stop on siwan Puja Special Trains: त्योहारों के सीजन में रेलवे की सौगात, चलाई पूजा स्पेशल ट्रेनें, यहां जानें पूरी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/08/bd815bb75d2fcd230e79cd021a99f5621665246002316580_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Railway: त्योहारों और पूजा का सीजन चल रहा है, ऐसे में आप अगर घर लौटने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो ये आपके काम की खबर है. दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए रेलवे ने सिवान आने वाले यात्रियों के लिए ट्रेनों की सुविधाएं बढ़ा दी हैं. उत्तर पूर्वी रेलवे वाराणसी मंडल के जनसपंर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया है कि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे की तरफ से दो जोड़ी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से शुरू होंगी. ये ट्रेनें सिवान रेलवे जंक्शन से होकर गुजरेगी साथ ही दो जोड़ी ट्रेनों का ठहराव भी होगा.
इन ट्रेनों का हुआ संचालन
कुमार के अनुसार त्यौहारों में यात्रियों बढ़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए अप और डाउन आनन्द विहार टर्मिनल-जोगबनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन और नई दिल्ली-बरौनी पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाया जायेगा.
- गाड़ी संख्या 04010 आनन्द विहार टर्मिनल से जोगबनी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 8 नवम्बर तक हर मंगलवार रवाना होगी और गाड़ी संख्या 04009 जोगबनी से आनन्द विहार के लिए ट्रेन 20 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक हर गुरुवार को 4 बार चलेगी.
- अप-डाउन में गाड़ी संख्या 04040/04039 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी नई दिल्ली स्टेशन से 18 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को और बरौनी स्टेशन से 19 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक हर बुधवार व शनिवार को रवाना होगी.
कितने कोच होंगे ट्रेनों में?
कुमार ने बताया कि आनन्द विहार से जोगबनी के बीच चलने वाली ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के चार कोस, शयनयान श्रेणी के 18 कोच तथा एसएलआर के दो कोच सहित कुल 24 कोच लगाए जाएंगे. इसी तरह नई दिल्ली और बरौनी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन आठ फेरे लगाएगी, जिसमें साधारण द्वितीय श्रेणी के 11 कोच, शयनयान श्रेणी 11 कोच तथा एसएलआर के दो कोच समेत कुल 24 कोच होंगे.
ये होगा नई दिल्ली से बरौनी ट्रेन का टाइम टेबल
ट्रेन संख्या 04040 नई दिल्ली-बरौनी पूजा स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से शाम 7ः25 बजे निकलकर मुरादाबाद होते हुए दूसरे दिन बरेली, लखनऊ व गोरखपुर होते हुए 11 बजे सिवान पहुंचेगी. इसके आगे ट्रेन छपरा, हाजीपुर होते हुए शाम चार बजे तक बरौनी पहुंच जाएगी. वापसी के लिए गाड़ी का नंबर 04039 होगा, जोकि बरौनी से शाम 7ः40 बजे रवाना होकर हाजीपुर, छपरा होते हुए रात 11ः40 बजे सीवान पहुंचेगी. फिर दूसरे दिन गोरखपुर, लखनऊ, मुरादाबाद से होते हुए शाम को 4ः40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें -
Study Tips: सर्दियों में ऐसे करोगे पढ़ाई तो नहीं आएगी नींद, एग्जाम में भी मिलेंगे अच्छे नंबर!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)