Indian Railways News: भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. रोजाना देश में रेलवे के जरिए 2.5 करोड़ से भी ज्यादा यात्री सफर करते हैं. यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे की ओर से 13000 से भी ज्यादा यात्री ट्रेनें चलाई जाती हैं. भारत में साल 2024 में जारी की गई एक लिस्ट के मुताबिक 8809 रेलवे स्टेशन है. इनमें से कुछ रेलवे स्टेशन ऐसे हैं. जहां रोजाना बहुत सी गाड़ियां रूकती हैं. तो वहीं रेलवे स्टेशनों पर कुछ ही गाड़ियां रुकती है.


इनमें कई रेलवे स्टेशन बहुत पुराने हैं. जहां पर यात्रियों को कम सुविधाएं मिलती हैं. तो वहीं कई अभी आधुनिक तरीके से विकसित किए गए हैं. जहां लोगों को सारी मॉडर्न फैसेलिटीज मिल जाती हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के लिए रेलवे की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है. कानपुर के इन दो पुराने रेलवे स्टेशनों को अब हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा. चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर. 


कानपुर के इन दो स्टेशनों से नहीं मिलेगी ट्रेन


कुछ शहर ऐसे होते हैं जहां सिर्फ एक ही रेलवे स्टेशन होता है. तो वहीं कई शहर ऐसे भी होते हैं. जहां एक से ज्यादा बल्कि 10-15 भी होते हैं. उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में भी कुल 14 रेलवे स्टेशन है. जहां से यात्रियों को सफर करने के लिए ट्रेन मिलती है. लेकिन अब कानपुर रहने वाले लोगों के लिए एक बुरी खबर आई है. कानपुर के दो स्टेशनों को रेलवे ने हमेशा के लिए बंद करने का फैसला ले लिया है. 


यह भी पढ़ें: अनाज के लिए अब डिपो पर नहीं लेकर जाना होगा राशन कार्ड, सरकार ने नियम में किया यह बड़ा बदलाव


रेलवे के अधिकारियों और कानपुर जिला प्रशासन की मीटिंग के दौरान यह निर्णय लिया गया. अब कानपुर के लोगों को रावतपुर और कल्याणपुर स्टेशनों से ट्रेन नहीं मिला करेगी. इन दोनों स्टेशनों को अब हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा. रेलवे के इस फैसले से इन स्टेशनों से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 


यह भी पढ़ें: EPFO ने इस काम के लिए बढ़ाई डेडलाइन, 3 लाख से ज्यादा पीएफ खाताधारकों को होगा फायदा


बनाया जाएगा नया रेलवे स्टेशन


रेलवे प्रशासन और कानपुर जिला प्रशासन की ओर से दो रेलवे स्टेशनों को हमेशा के लिए बंद करने के लिए गए फैसले के बाद जहां कुछ कुछ यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है. तो वहीं इस दूसरे फैसले से उन लोगों में खुशी की लहर दौड़ जाएगी. रेलवे की ओर से रावतपुर और कल्याणपुर रेलवे स्टेशनों को बंद करने के बाद कानपुर में एक नया रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा. इस स्टेशन का नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखा जाएगा. यह रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. 


यह भी पढ़ें: इस तरह से ट्रेन की टिकट कैंसिल करेंगे तो नहीं मिलेगा रिफंड, जान लीजिए नियम