Railway Ticket Booking: रेलवे को आम लोगों के जीवन का अहम हिस्सा माना जाता है. हर दिन करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन के जरिए यात्रा करते हैं. ऐसे में इसे आम लोगों के जीवन की लाइफलाइन माना जाता है. त्योहारों के समय ट्रेनों में भीड़ कई गुना तक बढ़ जाती है. होली का त्योहार (Holi 2023) आने वाला है. ऐसे में लोगों को घर जाने और आने के लिए जल्दी कंफर्म टिकट (Trick to Book Confirm Ticket in Train)  नहीं मिल रहा है. ऐसे में लोग तत्काल टिकट का सहारा लेते हैं मगर ज्यादा भीड़ होने के कारण वह भी नहीं मिल पाता है. ऐसे में आप एक आसान ट्रिक अपनाकर आसानी से कंफर्म टिकट प्राप्त कर सकते हैं. यह ट्रिक है मास्टर लिस्ट (IRCTC Master List) के जरिए टिकट बुकिंग.


क्या है मास्टर लिस्ट?


आईआरसीटीसी (IRCTC) यात्रियों को मास्टर लिस्ट बनाने की सुविधा देता है. आपके मन में सवाल उठ रहा है कि यह मास्टर लिस्ट क्या है तो हम आपको बता दें कि आप उन यात्रियों का नाम, उम्र और बाकी डिटेल्स से पहले ही एक मास्टर लिस्ट तैयार कर लें. इसके बाद बुकिंग करते वक्त आप पैसेंजर डिटेल्स (Passengers Details) भरने के बजाय इस मास्टर लिस्ट से यात्रियों के डिटेल्स फटाफट ऐड कर सकते हैं. इससे आपके बुकिंग के टाइम में बचत होती है और कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ यह लिस्ट जाती है.यह लिस्ट आप IRCTC के प्रोफाइल सेक्शन में जाकर तैयार कर सकते हैं. आइए जानते मास्टर लिस्ट तैयार करके यूज करने का तरीका.


इस तरह मास्टर लिस्ट को करें तैयार-



  • इसके लिए सबसे पहले IRCTC ऐप को खोलें.

  • फिर My Account के विकल्प को चुनकर My Master List पर जाएं.

  • अगर आपने कोई मास्टर लिस्ट नहीं बनाई है तो आपको नो रिकॉर्ड दिखेगा. इस पर ओके पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद Add Passengers पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपको आप सभी यात्रियों के डिटेल्स जैसे नाम, उम्र को फिल कर दें.

  • इसके बाद इसे सेव कर दें.


टिकट बुकिंग करते वक्त कैसे यूज करें मास्टर लिस्ट-



  • टिकट बुकिंग करते वक्त Plan My Journey पर क्लिक करें.

  • इसके बाद स्टेशन और डेट को चुनें.

  • फिर Go to Passenger Details पर जाएं.

  • इसके बाद Add Passengers के विकल्प पर जाकर मास्टर लिस्ट से यात्रियों के डिटेल्स को फिल करें.

  • इसके बाद पेमेंट करें और कुछ ही मिनटों में आपकी टिकट बुकिंग हो जाएगा.

  • Master List के कारण आपके टिकट बुकिंग की अवधि कम हो जाएगी और इससे तत्काल टिकट की बुकिंग के वक्त आपको कंफर्म टिकट मिलने का ज्यादा चांस रहेगा.


ये भी पढ़ें-


HDFC Alert: अकाउंट हो गया है सस्पेंड! इस तरह का मैसेज मिलने पर हो जाए सावधान, HDFC बैंक ने ग्राहकों के किया अलर्ट