Tatkal Ticket Refund Rule: रेलवे से बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं. इस कारण रेलवे यात्रियों के सफर को सुगम बनाने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग (Online Ticket Booking) से लेकर कैंसिलेशन और रिफंड की भी सुविधा देता है. लोगों को रेलवे से अक्सर इस बात की शिकायत रहती है कि उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता. ऐसे में तत्काल टिकट बुक करना एक विकल्प हो सकता है. 


अगर किसी यात्री ने तत्काल टिकट बुक (Tatkal Ticket Booking) कर ली है और किसी कारण से वह सफर नहीं करता है, तो टिकट कैंसिल करने पर उसे रेलवे रिफंड (Ticket Cancel Refund) नहीं देगा. हालांकि, कुछ स्थितियों में रेलवे की ओर से तत्काल कंफर्म टिकट कैंसिल (Tatkal Ticket Cancel) करने पर भी रिफंड दिया जाता है. आइए जानते हैं किन शर्तों के तहत आपको रेलवे की ओर से तत्काल कंफर्म टिकट पर भी रिफंड मिलेगा. 


ट्रेन लेट होने या डावर्ट होन पर मिलेगा रिफंड


रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अगर कोई ट्रेन ​तीन घंटे की देरी (Train Late For Tree Hour) से चल रही है और यात्री यात्रा करने के लिए तैयार नहीं है, तो तुरंत टिकट कैंसिल कराने पर रिफंड दिया जाएगा. हालांकि, शर्त है कि ट्रेन आपके बोर्डिंग स्टेशन से तीन घंटे की देरी से चल रही हो. इसके अलावा, अगर ट्रेन डावयर्ड (Train Divert) कर दी गई है और यात्री का स्टेशन डायवर्ट रूट पर नहीं है, तो सफर नहीं करने पर रिफंड मिलेगा. 


इन कंडीशन में भी जारी होगा रिफंड 



  • जिस बोगी में आपका टिकट कंफर्म (Confirm Ticket) है और वह बोगी उस ट्रेन में जोड़ी ही नहीं गई है, तो रिफंड दिया जाएगा. 

  • अगर किसी को हाई क्लास के टिकट पर अगर लो क्लास के बोगी में सफर के लिए टिकट कंफर्म किया जाता है, तो सफर नहीं करने पर पूरा रिफंड (Full Refund) मिलेगा. 

  • एक से अधिक व्यक्तियों के यात्रा करने के लिए जारी पार्टी तत्काल टिकट या पारिवारिक तत्काल टिकट (Tatkal Ticket Full Refund) पर कुछ लोगों ने रिजर्वेशन की पुष्टि की है और अन्य  वेटिंग लिस्ट में हैं, तो कंफर्म यात्रियों के लिए किराए का पूरा रिफंड दिया जाएगा. हालांकि, शर्त होगी कि वे ट्रेन चलने के 6 घंटे पहले पूरा टिकट कैंसिल करा दें. 


तत्काल वेटिंग टिकट पर भी रिफंड 


गौरतलब है कि कोविड के बाद यात्रियों को वेटिंग टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाती है. इस कारण जिसका भी वेटिंग टिकट होता है, उसे पैसा रिफंड कर दिया जाता है. तत्काल वेटिंग टिकट पर भी रिफंड जारी किया जाता है. यह रिफंड आपको ट्रेन के आखिरी डेस्टिनेशन तक पहुंचने पर दे दिया जाएगा.  


यह भी पढ़ें 
ये है भारत की सबसे स्लो ट्रेन, 5 घंटे में तय करती है 46 किलोमीटर की दूरी