कई बार ऐसा होता है कि आप ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट काउंटर से टिकट लेते हैं और वो खो जाता है. जिसके बाद यात्री काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं और इस सवाल का जवाब खोजने लगते हैं कि अब ट्रेन में यात्रा कैसे करें. लेकिन अब आपको अपने सवालों के सारे जवाब मिलने वाले हैं. क्योंकि हम आपको बताएंगे कि विंडो से लिया टिकट खो जाने के बाद भी आप ट्रेन में यात्रा कैसे कर सकते हैं. अगर आपका रेलवे टिकट खो जाता है, तो आपकी यात्रा इससे प्रभावित हो सकती है, लेकिन कुछ उपाय हैं जिनसे आप परेशानी से बच सकते हैं. हम आपको विस्तार से बता रहे हैं कि किन स्थितियों में आप यात्रा कर सकते हैं और इसके लिए आपको क्या करना होगा.


क्या हो अगर खो जाए काउंटर से लिया टिकट


अगर आप स्टेशन पर हैं और ट्रेन में चढ़ने से पहले आपका टिकट खो गया है, तो आप डुप्लीकेट टिकट बनवा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको बुकिंग काउंटर पर जाना होगा. वहां जाकर अपना PNR नंबर, ट्रेन नंबर और यात्रा की जानकारी दें. ध्यान रहे कि टिकट की जानकारी आपके दर्ज किए हुए नंबर पर भी आती है. इसके लिए आपको डुप्लीकेट टिकट शुल्क देना होगा. कन्फर्म टिकट हो तो इसके लिए आपको 25% चार्ज देना होगा. अगर ये RAC/WL टिकट है तो 10% कटेगा. अगर यात्रा पूरी होने से पहले टिकट मिल जाए, तो टिकट दिखाकर कुछ पैसे वापस भी मिल सकते हैं.


अगर ट्रेन में चढ़ने के बाद टिकट खो जाता है तो क्या करें


अगर आप पहले से ही ट्रेन में हैं और आपका टिकट खो गया है, तो TTE से संपर्क करें. अब सवाल ये आएगी कि TTE क्या कर सकता है? तो हम आपको बताते हैं. अगर आपके पास PNR नंबर या ऑनलाइन बुकिंग का कोई प्रूफ है, तो वह आपकी बुकिंग वेरिफाई कर सकता है. अगर टिकट नहीं दिखा सकते, तो TTE आपको यात्रा जारी रखने देगा, लेकिन पूरा किराया फिर से वसूलेगा, और इसके अलावा पेनल्टी भी लगेगी. इसके अलावा अगर आप किराया देने में असमर्थ हैं, तो TTE आपको अगले स्टेशन पर ट्रेन से उतार भी सकता है.


यह भी पढ़ें: क्या किसानों को मिल सकती है अटकी हुई 19वीं किस्त, जान लें इसे लेकर नियम