First AC and Third AC Coach Facilities: भारतीय रेलवे से रोज करोड़ों लोग सफर करते हैं. रेलवे का सफर सुविधा युक्त और सहूलियत भरा होता है. लोगों को अक्सर जब कहीं दूर ट्रैवल करना होता है. तो वह फ्लाइट से ज्यादा ट्रेन को पसंद करते हैं. ट्रेन में बात की जाए तो आपको आपके हिसाब से सफर करने की चॉइस ज्यादा मिलती है. चाहे कंफर्ट लेवल की बात हो या फिर फाइनेंशियल लेवल की. ट्रेन में दो तरह के डिब्बे होते हैं.


एक एसी और दूसरा नॉन एसी. नॉन एसी में जनरल डिब्बे और स्लीपर डिब्बे होते हैं. तो वहीं एसी में तीन तरह के डिब्बे होते हैं. जिसमें फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी शामिल होते हैं. एसी कोच में सफर की बात की जाए तो तो सबसे ज्यादा कीमत होती है फर्स्ट एसी कोच की और सबसे कम कीमत होती है थर्ड एसी के टिकट की. क्या होता है फर्स्ट एसी और थर्ड एसी में अंतर. क्या मिलती हैं दोनों में सुविधाएंं. चलिए आपको बताते हैं. 


थर्ड एसी में मिलती हैं यह सुविधाएं 


थर्ड एसी में आपको ज्यादा सुविधाएं नहीं मिलती. हालांकि आपको इसमें स्लीपर से ज्यादा सुविधाएं मिलती हैं. थर्ड एसी में अगर आप सफर करते हैं. तो आपको चादर, तकिया और कंबल दिया जाता है. जो कि स्लीपर में नहीं मिलता. थर्ड एसी की सीट की बात की जाए तो इसमें स्लीपर की तरह ही आमने-सामने तीन-तीन सीट होती हैं और साइड में दो सीट होती हैं. 


यानी थर्ड एसी की टिकट बुक करवा कर आप सफर करते हैं. तो आपको ज्यादा सुविधाएं तो नहीं मिलती. हालांकि एसी और बाकी चादर, कंबल और तकिए का इंतजाम हो जाता है. इसके किराए की बात की जाए तो यह आपको स्लीपर के मुकाबले काफी महंगा पड़ता है. दिल्ली से भोपाल के लिए स्लीपर जहां  415 रुपये तक में बुक हो जाता है. वहीं थर्ड एसी की टिकट के लिए आपको 1080 रुपये देने होते हैं. 


यह भी पढ़ें: कैसे पता करें आयुष्मान कार्ड में कितने लाख तक का इलाज करवा चुके हैं आप, ये है तरीका


फर्स्ट एसी में मिलती हैं बहुत सी सुविधाएं 


फर्स्ट एसी ट्रेन का एकदम प्रीमियम कोच होता है. इसमें आपको एकदम लग्जरी फील आती है. फर्स्ट एसी कोच में एक साइड की सीटें नहीं होती है. उसमें सिर्फ पांच केबिन और तीन कूप होते हैं. एक केबिन में दो बर्थ और दो सीट एक दूसरे के सामने होती हैं. तो वहीं एक कूप में सिर्फ दो बर्थ होती हैं. फर्स्ट एसी में आपको शांति मिलती है. क्योंकि वहां लोग ज्यादा नहीं होते. आपको परेशान करने के लिए भी कोई नहीं आता.  


यह भी पढ़ें: सावधान! क्या आपको भी मिल रहा India Post से डिलीवरी का मैसेज? ठगी के लिए स्कैमर्स ने निकाला नया तरीका


फर्स्ट एसी कोच में आपको चाय, काॅफी,नाश्ता और डिनर यह सब फ्री दिया जाता है. कोच की साफ सफाई का खास ख्याल रखा जाता है. इसके किराए की बात की जाए तो दिल्ली से भोपाल के लिए फर्स्ट एसी में आपको 2565 तक रुपये चुकाने होते हैं. जो कि थर्ड एसी के 1080 से डेढ़ गुना ज्यादा हैंं. 


यह भी पढ़ें: भेड़िया या तेंदुआ किसी को मार दे तो क्या मिलता है कोई मुआवजा? जान लीजिए जवाब