Railway New Rule: भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. रेलवे में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं. बहुत अधिक यात्रियों के होने के चलते अपनी सहूलियत के लिए लोग पहले ही रिजर्वेशन करवा लेते हैं. लेकिन कई दफा ऐसा होता है रिजर्वेशन में सीट कंफर्म नहीं मिलती. कभी-कभी आरएसी मिल जाता है. इसका मतलब होता है रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन यानी कि आपको कोच में सीट मिलेगी जो कि आपको किसी के साथ शेयर करनी पड़ेगी. लेकिन इसको लेकर रेलवे ने अब बड़ा ऐलान किया है आरएसी टिकट वाले यात्रियों को रेलवे एसी कोच में एक पूरी बेड रोल किट देगी. टिकट में बेड रोल किट के चार्ज ऐड होने के चलते रेलवे ने फैसला लिया है. जिससे यकीनन यात्रियों के लिए अब आरएसी टिकट में यात्रा करना और सहूलियत भरा होगा.
RAC टिकट में फुल किट मिलेगी
भारतीय रेलवे में जब किसी की टिकट कंफर्म नहीं होती और वह वेटिंग लिस्ट में भी नहीं होती तब वह आरएसी हो जाती है. जिसका मतलब है रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन यानी आपको सेट तब मिलेगी जब कोई अपनी टिकट कैंसिल कराएगा. ऐसा नहीं है आरएसी में सीट नहीं मिलती. सीट तो मिलती है लेकिन आधी ही मिलती है. अगर आप एक में सफर कर रहे हो तो पहले आपको आधी ही बेड रोल किट मिलती थी. लेकिन अब रेलवे के नए नियमों के मुताबिक एसी कोच में अगर आपका आरएसी टिकट है. तब आपको पूरा बेड रोल कट दिया जाएगा. रेलवे किसने नियम से आरएसी टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं यात्रियों के लिए काफी सुविधा होगी.
पहले क्या था नियम
पहले आरएसी टिकट में यात्रा कर रहे यात्रियों को बेड रोल देने की सुविधा नहीं थी. आरएसी टिकट को लेकर रेलवे बोर्ड ने साल 2017 में एसी कोच में बेड रोल देने की सुविधा चालू की थी. आरएसी टिकट में यात्रा कर रहे हैं दोनों यात्रियों को बेडरोल में दो बेडशीट, एक ब्लांकेट, एक तकिया और एक तौलिया दिया जाता था. लेकिन अब रेलवे के नए नियम के मुताबिक आरएसी टिकट में यात्रा करें दोनों यात्रियों को दो ब्लैंकेट, दो बेडशीट, दो तकिये और दो तौलिए लिए दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : ठंड से बचने के लिए शहर दर शहर सरकार की तरफ से क्या इंतजाम होते हैं