गर्मियों की छुट्टी में घूमने का बनाएं प्लान, रेलवे चलाएगा 498 स्पेशल ट्रेनें, देख लें पूरी लिस्ट
Summer Special Trains List: गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे हर साल स्पेशल ट्रेनें चलाता है. इस साल भी रेलवे ने कुल 854 समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की सूचना दी है.

Summer Special Trains List: गर्मियों में अक्सर लोग छुट्टियों पर जाते हैं. कई लोग बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं. ज्यादातर लोगों की ट्रिप ट्रेन वाली होती है. लेकिन एकदम से टिकट बुक करने पर कंफर्म सीट नहीं मिलती. इसीलिए अक्सर लोगों के बहुत सारे होलीडे प्लांस कैंसिल हो जाते हैं. लेकिन इस साल अगर आप गर्मियों में कहीं जाने की सोच रहे हैं. तो आपका प्लान कैंसिल नहीं होगा.
क्योंकि रेलवे की ओर से इस बार बहुत सारी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहे हैं. हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे स्पेशल ट्रेनों की 854 सेवाएं चलाएगा. ताकि मुसाफिरों को किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े. रेलवे ने 498 स्पेशल सेवाएं और चलाने की सूचना दी है. चलिए बताते हैं किन-किन शहरों के लिए रेलवे की ओर से चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें.
रेलवे चलाएगा एक्सट्रा 498 स्पेशल ट्रेनें
मध्य रेलवे अपनी नियमित ट्रेन सेवाओं के अलावा गर्मियों के मौसम में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 278 अनरिजर्व्ड ट्रेनों सहित कुल 854 समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा. बता दें रेलवे की ओर से पहले 356 सेवाओं की घोषणा की गई थी, अब यात्रियों की भीड़ को देखते हुए एक्स्ट्रा 498 सेवाएं और चलाई जाएगी. अगर आप भी बना रहे हैं गर्मियों की छुट्टी में कहीं घूमने का प्लान. तो देख लें स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट.
यह भी पढे़ं: बुजुर्गों और महिलाओं के लिए बेस्ट हैं SBI की ये स्कीम्स, जान लें क्या हैं फायदे
रिजर्व्ड स्पेशल ट्रेन सर्विस
- एलटीटी-दानापुर-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक विशेष (50 सेवा)
01009 द्वि-साप्ताहिक विशेष दिनांक 07.04.2025 से 30.06.2025 तक हर सोमवार और शनिवार को 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी और अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुँचेगी। (25 सेवाएं)
01010 द्वि-साप्ताहिक विशेष दिनांक 08.04.2025 से 01.07.2025 तक हर मंगलवार और रविवार को 19.00 बजे दानापुर से चलेगी और तीसरे दिन 04.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। (25 सेवाएं)
यह ट्रेन ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.,बक्सर और आरा रुकते हुए जाएगी. ट्रेन में एक सेकंड एसी कोच, पांच थर्ड एसी कोच, दस स्लीपर और चार पांच जनरल कोच होंगे.
- एलटीटी-मऊ-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक विशेष (48 सेवा)
01123 द्वि-साप्ताहिक विशेष दिनांक 06.04.2025 से 29.06.2025 तक (02.05.2025 को छोड़कर) हर शुक्रवार और रविवार को 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी और अगले दिन 20.20 बजे मऊ पहुंचेगी। (24 सेवाएं)
01124 द्वि-साप्ताहिक विशेष दिनांक 08.04.2025 से 01.07.2025 तक (10.06.2025 को छोड़कर) हर रविवार और मंगलवार को 05.50 बजे मऊ से चलेगी और अगले दिन 16.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। (24 सेवाएं)
यह ट्रेन ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी जंक्शन, जौनपुर जंक्शन और औंरिहार रुकते हुए जाएगी. इसमें भी एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, 10 स्लीपर और चार जनरल कोच होंगे.
- एलटीटी-मऊ-एलटीटी अध्यापक विशेष (टीचर्स स्पेशल) (2सेवा )
01123 अध्यापक विशेष दिनांक 02.05.2025 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे चलेगी और अगले दिन 20.20 बजे मऊ पहुंचेगी। (1 सेवा)
01124 अध्यापक विशेष दिनांक 10.06.2025 को मऊ से 05.50 बजे चलेगी और अगले दिन 16.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। (1 सेवा)
यह ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी जंक्शन, जौनपुर जंक्शन और औंरिहार रुकते हुए जाएगी. इसमें एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, 10 स्लीपर और चार जनरल कोच होंगे.
यह भी पढे़ं: दिल्ली की महिला समृद्धि योजना के ये है सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट, बिना इसके नहीं मिलेंगे 2500 रुपये
- एलटीटी- बनारस-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक विशेष (48 सेवा)
01053 द्वि-साप्ताहिक विशेष दिनांक 09.04.2025 से 26.06.2025 तक हर बुधवार और गुरुवार को 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी और अगले दिन 16.05 बजे बनारस पहुंचेगी (24 सेवाएं)
01054 द्वि-साप्ताहिक विशेष दिनांक 10.04.2025 से 27.06.2025 तक हर गुरुवार और शुक्रवार को 20.30 बजे बनारस से चलेगी और तीसरे दिन 04.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी (24 सेवाएं)
यह ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर और प्रयागराज छिवकी रुकते हुए जाएगी. इसमें भी यात्रियों के लिए एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, 10 स्लीपर और चार जनरल कोच होंगे.
- एलटीटी-समस्तीपुर-एलटीटी साप्ताहिक एसी विशेष (24 सेवा)
01043 साप्ताहिक एसी विशेष दिनांक 08.04.2025 से 24.06.2025 तक हर मंगलवार को 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी और अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी (12 सेवाएं)
01044 साप्ताहिक एसी विशेष दिनांक 09.04.2025 से 25.06.2025 तक हर बुधवार को 23.20 बजे समस्तीपुर से चलेगी और तीसरे दिन 11.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी (12 सेवाएं)
यह ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र जंक्शन, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर रुकते हुए जाएगी. एक फर्स्ट एसी, तीन सेकंड एसी, 15 थर्ड एसी, 1 पेंट्री कार और 2 जेनरेटर कार कोच होंगे.
- सीएसएमटी - कन्याकुमारी - सीएसएमटी साप्ताहिक विशेष (24 सेवा)
01005 साप्ताहिक विशेष दिनांक 09.04.2025 से 25.06.2025 तक हर बुधवार को 00.30 बजे सीएसएमटी से चलेगी और अगले दिन 13.45 बजे कन्याकुमारी पहुंचेगी (12 सेवाएं)
01006 साप्ताहिक विशेष दिनांक 10.04.2025 से 26.06.2025 तक हर गुरुवार को कन्याकुमारी से 16.45 बजे चलेगी और तीसरे दिन 04.15 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी (12 सेवाएं)
यह दादर, ठाणे, कल्याण, लोनावला, पुणे, दौंड, कुर्दुवाड़ी, सोलापुर, कलबुरगि, वाडी, कृष्णा (केवल 01005 के लिए), रायचूर, मंत्रालयम रोड, गुंतकल, अनंतपुर, धर्मावरम, येलहंका, कृष्णराजपुरम, बंगारपेट, जोलारपेट्टई, सेलम, करूर, तिरुचिरापल्ली जंक्शन, डिंडीगुल जंक्शन, मदुरै जंक्शन, विरुधुनगर जंक्शन,तिरुनएल्वेली,वल्लियूर और नगरकोईल जंक्शन रुकते हुए जाएगी. इसमें 4 सेकेंड एसी, 6 थर्ड एसी, 4 स्लीपर, 4 जनरल, 1 द्वितीय श्रेणी-सह-गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर वैन होंगे
- सीएसएमटी-आसनसोल-सीएसएमटी साप्ताहिक विशेष (24 सेवा)
01145 साप्ताहिक दिनांक 07.04.2025 से 23.06.2025 तक हर सोमवार को 11.05 बजे सीएसएमटी से चलेगी और तीसरे दिन 02.50 बजे आसनसोल पहुंचेगी (12 सेवाएं)
01146 साप्ताहिक विशेष दिनांक 09.04.2025 से 25.06.2025 तक हर बुधवार को 21.00 बजे आसनसोल से चलेगी और तीसरे दिन 08.15 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी (12 सेवाएं)
यह दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, देवरिया सदर, गया, कोडरमा, नेताजी सुभाषचंद्र बोस जं गोमो, धनबाद और कुलटी रुकते हुए जाएगी. इसमें 4 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 4 स्लीपर, 4 जनरल 2nd क्लास, 1 द्वितीय श्रेणी-सह-गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार कोच होंगे.
- सीएसएमटी - चेन्नई - सीएसएमटी साप्ताहिक विशेष (8 सेवा)
01015 साप्ताहिक विशेष दिनांक 09.04.2025 से 30.04.2025 तक हर बुधवार को सीएसएमटी से 00.20 बजे चलेगी और उसी दिन 23.30 बजे चेन्नई पहुंचेगी (4 सेवाएं)
01016 साप्ताहिक विशेष दिनांक 10.04.2025 से 01.05.2025 तक हर गुरुवार को 04.00 बजे चेन्नई से चलेगी और अगले दिन 04.15 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी (4 सेवाएं)
यह दादर, ठाणे, कल्याण, लोनावला, पुणे, दौंड, कुर्दुवाड़ी, सोलापुर, कलबुरगि, वाडी, कृष्णा, रायचूर, मंत्रालयम रोड, अदोनी, गुंतकल,गूटी, ताड़ीपत्री, येरागुंटला, कडप्पा, रज़ामपेट, रायचूर, अरक्कोणम और पेरम्बूर रुकते हुए जाएगी. इसमें 1 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 10 स्लीपर, 4 जनरल और 2 द्वितीय श्रेणी-सह-गार्ड ब्रेक वैन कोच होंगे.
- सीएसएमटी – श्री एम विश्वेसराय टर्मिनल बेंगलुरु – सीएसएमटी साप्ताहिक विशेष (26 सेवा)
01013 साप्ताहिक विशेष दिनांक 05.04.2025 से 28.06.2025 तक हर शनिवार को 00.30 बजे सीएसएमटी से चलेगी और उसी दिन 23.55 बजे एसएमवी बेंगलुरु पहुंचेगी (13 सेवाएं)
01014 साप्ताहिक विशेष दिनांक 06.04.2025 से 29.06.2025 तक हर रविवार को 04.40 बजे एसएमवी बेंगलुरु से चलेगी और अगले दिन 04.05 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी (13 सेवाएं)
यह दादर, ठाणे, कल्याण, लोनावला, पुणे, सातारा, कराड, सांगली, मिरज, कुडची, रामगंगा, घटप्रभा, बेलगावी, लोढा, धारवाड़, हुबली, हावेरी, रानीबेन्नूर, हरिहर, दावणगेरे, बिरूर, अरसीकेरे और तुमकुरु रुकते हुए जाएगी. इसमें 1 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 10 स्लीपर, 4 जनरल 2 द्वितीय श्रेणी-सह-गार्ड ब्रेक वैन कोच होंगे.
- पुणे - दानापुर- पुणे द्वि-साप्ताहिक विशेष (50 सेवा)
01481 द्वि-साप्ताहिक विशेष दिनांक 07.04.2025 से 30.06.2025 तक हर सोमवार और शुक्रवार को 19:55 बजे पुणे से चलेगी और तीसरे दिन 07.30 बजे दानापुर पहुँचेगी (25 सेवाएं)।
01482 द्वि-साप्ताहिक विशेष दिनांक 09.04.2025 से 02.07.2025 तक हर बुधवार और रविवार को 08.30 बजे दानापुर से चलेगी और अगले दिन 17:35 बजे पुणे पहुँचेगी (25 सेवाएं)।
यह दौंड कॉर्ड केबिन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा रुकते हुए जाएगी. इसमें 1 सेकेंड एसी, 5 थर्ड एसी, 10 स्लीपर, 4 जनरल, 02 द्वितीय श्रेणी-सह-गार्ड ब्रेक वैन कोच होंगे.
यहां पता करें बाकी ट्रेनों की जानकारी
बता दें इन ट्रेनों के अलावा बाकी स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग और ठहराव के बारे में जानने लिए रेलवे की बेवसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर पता किया जा सकता. इसके अलावा एनटीईएस ऐप डाउनलोड करके भी यह जानकारी हासिल की जा सकती है.
यह भी पढे़ं: दिल्ली में ज्यादा आने लगा है बिजली का बिल तो कहां करें शिकायत? ये है तरीका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

