YATRI App Feature: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण काम किए हैं. साथ ही यात्रा की संख्या में भी इजाफा करने के लिए कई कदम उठाए हैं. ऐसे में सेंट्रल रेलवे का YATRI ऐप इन दिनों कारगर और उपयोगी साबित हो रहा है. यह पहला ऑफिशियल लोकल रेलवे मोबाइल एप है और यह लोकर ट्रेनों को नियमित तौर पर समय और लाइव अपडेट दिखाता है.
YATRI ऐप कैसे कर रहा मदद
सेंट्रल रेलवे यानी मुंबई में यह ऐप काफी मददगार है. बरसात के मौसम के दौरान राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ट्रेनों की सुचारू आवाजाही के लिए संचालन को नियंत्रित करता है. इस ऐप में कौन सी ट्रेने देरी से चल रही हैं और कौन सी कैंसिल कर दी गई हैं. साथ ही किसका रूट डायवर्ट किया गया है. सभी की जानकारी इस ऐप में दी गई है. ऐसे में यह डेली के यात्रियों के लिए काफी कारगर साबित हो रही है.
यह ऐप कैसे काम करता है?
सभी समस्याओं से बचने के लिए जोनल रेलवे ने ‘YATRI App’ पेश किया है. ऐप के जरिए यात्री अपनी यात्रा की योजना पहले से बना सकते हैं और इस तरह स्टेशनों पर भीड़भाड़ से बच सकते हैं. यात्री ऐप सभी समाचार, सूचना और घोषणाएं सीधे रेलवे नियंत्रण कक्ष से एकत्र करता है, इसलिए यह सभी के लिए एक विश्वसनीय सोर्स है.
यात्री ऐप की खास बातें?
लाइव ट्रेन अपडेट
वैकल्पिक मार्ग और ट्रेनें
आधिकारिक एलान
स्मार्ट यात्रा योजना
ट्रेनों को शीघ्रता से खोजने के लिए पसंदीदा मार्ग जोड़े जा रहे हैं
मेट्रो, बस, फ़ेरी आदि के बारे में जानकारी
कैसे करें ये ऐप डाउनलोड
जोनल रेलवे ने यात्रियों से मोबाइल फोन पर मानसून से संबंधित नवीनतम अपडेट देने के लिए YATRI ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा है. यात्री ऐप डाउनलोड करने के लिए, यात्रियों को बस Google Play Store या Apple ऐप स्टोर पर जाना होगा और "YATRI - आपका रेलवे साथी" सर्च करना होगा. इसके बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और यूज कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें