Holi Special Trains: कंफर्म टिकट पाने का अच्छा मौका! इंडियन रेलवे इन रूटों पर चलाएगा 196 होली स्पेशल ट्रेन
Holi Special Trains: रेल मंत्रालय ने जानकारी दी है कि होली त्योहार के मद्देनजर आने और जाने के लिए 196 होली स्पेशल ट्रेन के 491 फेरे चलाए जाएंगे.
![Holi Special Trains: कंफर्म टिकट पाने का अच्छा मौका! इंडियन रेलवे इन रूटों पर चलाएगा 196 होली स्पेशल ट्रेन Indian Railways announced 196 Holi Special Trains for these route including UP Bihar Holi Special Trains: कंफर्म टिकट पाने का अच्छा मौका! इंडियन रेलवे इन रूटों पर चलाएगा 196 होली स्पेशल ट्रेन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/479af02ffce507fa0dc708e583a118431678166238717330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Railways: होली पर घर जाने के लिए अभी भी बहुत से लोग इंतजार कंफर्म टिकट के इंतजार में हैं. ऐसे में रेलवे ने इन यात्रियों के लिए बड़ी राहत दी है. रेलवे ने सोमवार को जानकारी दी है कि भीड़ को कम करने के लिए होली के दौरान 196 स्पेशल ट्रेन या 491 फेरे चलाया जाएगा.
राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने सोमवार को कहा कि ये स्पेशल ट्रेनें देश भर के अलग-अलग रूटों के लिए चलाई जाएंगी. रेल मंत्रालय की ओर से एक अधिकारिक बयान में कहा गय है कि होली के इस त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों की सुविधा और भीड़ को हटाने के लिए भारतीय रेलवे 196 विशेष ट्रेनों के 491 फेरो की शुरुआत की गई हैं. इसमें से कुछ ट्रेनें चलाई जाएंगी और कुछ ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.
किन-किन रूटों के लिए चलाई जाएंगी ये ट्रेनें
इंडियन रेलवे दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-पुरी, गुवाहाटी-रांची, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस, पुणे-दानापुर आदि जैसे देश भर के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है.
कतार में मिल रही एंट्री
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, होली पर घर जाने वाले लोगों की भीड़ ज्यादा है. ऐसे में टर्मिनस स्टेशनों पर आरपीएफ कर्मचारियों की निगरानी में कतार में लोगों को एंट्री दी जा रही है, क्योंकि रिजर्व कराने वाले यात्रियों को कंफर्म सीट मिल सके. यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ कर्मियों को तैनात की गई है. वहीं अधिकारियों की भी तैनाती की गई है.
कैसी है अन्य व्यवस्था
ट्रेन सेवा में किसी भी तरह की बाधा से निपटने के लिए कर्मचारियों की कई पार्ट में तैनाती की गई है. मंत्रालय ने कहा कि प्लेटफॉर्म नंबर वाली ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की लगातार समय पर घोषणा के लिए उपाय किए गए हैं. इस बार होली का त्योहार 7 और 8 मार्च को मनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Digital Payment: UPI से हर दिन का ट्रांजैक्शन 36 करोड़ से ज्यादा, अब आरबीआई ने बताया आगे का प्लान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)