Khatu Shyam Ji Connected With Railway: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि देश के विरासत स्थलों को रेल नेटवर्क से कनेक्ट किया जाएगा. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जल्द ही खाटू श्याम जी तीर्थ स्थल को रेलवे नेटवर्क से जोड़ दिया जाएगा. इससे वहां आने-जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत होगी. 


एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रेलमंत्री ने कहा कि खाटू श्याम जी मंदिर को दुनिया भर से भारी संख्या में लोग देखने के लिए आते हैं. उन्होंने कहा कि खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए 50 से 60 लाख तीर्थयात्री आते हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे ने देश के सभी धार्मिक स्थलों और कल्चरल हेरिटेज को रेल नेटवर्क से जोड़ने का प्लान बनाया है. 


कब जुड़ेगा खाटू श्याम जी तीर्थ स्थल से रेल नेटवर्क 


खाटू श्याम जी तीर्थ स्थल को रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए हाल ही में सर्वे की अनुमति दी गई है. उन्होंने कहा कि सर्वे पूरा होने के बाद जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विरासत और विकास दोनों को समान महत्व दे रहे हैं. रेलमंत्री ने आगे कहा कि सांसद सुमेधानंद सरस्वती भी इस मुद्दे को लेकर सामने आए थे, ​जिसे लेकर जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा. 


कौन सा स्टेशन सबसे नजदीक 


रेलमंत्री ने कहा कि रींगस जंक्शन से खाटू श्याम जी तीर्थ की दूरी 17 किलोमीटर है. हालांकि इस स्थल के लिए अलग से लाइन बनाई जाएगी. मंत्री ने कहा कि इसके लिए कोच मेंटिनेंश स्टॉक से लेकर टर्मिनल आदि जैसी चीजों की आवश्यकता होगी. इसके अलावा, इसे बनाने में करोड़ों रुपये का खर्च भी होगा. 


खाटू श्याम जी मंदिर 


भारत में ये मंदिर काफी पॉपुलर टेम्पल है. राजस्थान में हिंदू देवता बर्बरीक को खाटू श्याम के रूप में पूजा जाता है. खाटू सीकर शहर से 43 किमी और रींगस से 17 किमी दूर है. रेल नेटवर्क से जुड़ने के बाद लोग सीधे ट्रेन से इस तीर्थस्थल तक पहुंच सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


Indian Railway: भारतीय रेलवे की बड़ी सौगात, बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर शुरू हुई ये ट्रेन