Bharat Gaurav Train: इंडियन रेलवे (IRCTC) ने एक शानदार टूर पैकेज यात्रियों के लिए पेश किया है. रेलवे ने यात्रियों के लिए भारत गौरव डीलस्क टूरिस्ट ट्रेन के तहत नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के घूमने का मौका दे रहा है. ये ट्रेन 21 मार्च से दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी. 


रेलवे मिनिस्ट्री के अधिकारिक बयान के मुताबिक, ये ट्रेन नॉर्थ ईस्ट के सर्किल को कवर करेगी. इसके तहत असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय राज्य शामिल हैं. ये यात्रा कुल 15 दिनों के लिए होगी और फेमस डेस्टिनेशन को कवर करेगी. 


इन जगहों का सफर कराएगी भारत गौरव ट्रेन 


नॉर्थ ईस्ट के इस सफर का नाम "नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी: ​बीयॉन्ड गुवाहटी" दिया गया है. ये ट्रेन टूर दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 21 मार्च 2023 को शुरू होगी और गुवाहटी, ​शिवसागर, असम में जोर्हट और काजिरंगा, यूनाकोटी, त्रिपुरा में अगारतला और उदयपुर, नागालैंड में दिमापुर और कोहिमा, शिलांग और चेरीपुंजी स्थानों को जाएगी.


इन जगहों से पकड़ सकते हैं ये ट्रेन 


बोर्डिंग और डी बोर्डिंग के लिए दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी है. यहां से यात्री इस ट्रेन को पकड़ सकते हैं या फिर यहां पर उतर सकते हैं. 


कितना आएगा खर्च 


डीलक्स एसी ट्रेन में 156 यात्री सफर कर सकते हैं. 14 रात और 15 दिन के इस सफर में यात्रियों को खाने से लेकर ब्रेकफॉस्ट, मिनी लाइब्रेरी, सिक्योरिटी गार्ड, कैब, गाइड, होटल और अन्य चीजों की सुविधा दी जाएगी. इस ट्रेन के लिए टिकट 1,06,990 प्रति व्यक्ति से शुरू है. फर्स्ट क्लास एसी के लिए टिकट 1,31,990 रुपये प्रति पर्सन और 1,49,290 रुपये प्रति पर्सन एसी 1 कूप के लिए चार्ज किया जाएगा. 


EMI का भी विकल्प 


रेलवे ने मिडिल क्लास फैमिली को ध्यान में रखते हुए इस टूर पैकेज के तहत ईएमआई का विकल्प जोड़ा है. आप इस ट्रेन से सफर करने के ​साथ ही ईएमआई का विकल्प चुन सकते हैं. इसके लिए IRCTC ने PayTm और Razorpay पेमेंट गेटवे के साथ डील की है. 


भारत गौरव योजना केंद्र सरकार की एक पहल 


भारतीय रेलवे ने भारत गौरव योजना की शुरुआत 2021 में की गई थी. इसके तहत भारत के सभी धार्मिक और फेमस स्थलों का भ्रमण कराया जाता है. घरेलू टूर को प्रमोट करने के लिए भारत गौरव ट्रेन के तहत एक भारत श्रेष्ठ भारत और देखो अपना देश अभियान चलाए गए हैं. 


ये भी पढ़ें


Indian Railways: होली से पहले बदल गई इन ट्रेनों की टाइमिंग, स्टेशन पहुंचने से पहले देखें नया टाइम टेबल