Train Cancelled: भारत में रोजाना करोड़ों यात्री ट्रेन से सफर करते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से देखा जाए तो यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह है ट्रेनों का कैंसल होना. हाल ही में हुए कुछ रेल हादसों के चलते हैं कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा. 


तो वहीं अब अगस्त में रक्षाबंधन और 15 अगस्त की छुट्टियों के लिए जब लोग बाहर जाने की सोच रहे हैं. तो फिर से रेलवे ने उन्हें परेशानी में डाल दिया है. भारतीय रेलवे ने रखरखाव के काम के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली दर्जनों ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.  


इस वजह से कैंसिल हुईं ट्रेनें


नागपुर मंडल के कलमना स्टेशन में राजनांदगांव-कलमना थर्ड रेल लाइन पर इंटरलॉकिंग चल रहा है. इस वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को 70 ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी हैं. तो वहीं कई ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट किए गए हैं.  एक साथ इतनी ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. आप भी इस दौरान ट्रेन से ट्रेवल कर रहे हैं. तो एक कार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें. 


कैेंसिल ट्रेनों की लिस्ट



  1. 10 से 19 अगस्त तक डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू स्पेशल कैंसिल.

  2. 10 से 19 अगस्त तक गोंदिया से छूटने वाली 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल कैंसिल.

  3. 10 से 19 अगस्त तक गोंदिया से छूटने वाली 08713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल कैंसिल.

  4. 10 से 19 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल कैंसिल.

  5. 10 से 20 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08756 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू स्पेशल कैंसिल.

  6. 10 से 20 अगस्त तक रामटेक से छूटने वाली 08751 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल कैंसिल.

  7. 10 से 20 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08754 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू स्पेशल कैंसिल.

  8. 10 से 20 अगस्त तक रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल कैंसिल.

  9. 10 से 19 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08281 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-तिरोडी मेमू स्पेशल कैंसिल.

  10. 10 से 19 अगस्त तक तिरोडी से छूटने वाली 08284 तिरोडी-तुमसर मेमू स्पेशल कैंसिल.

  11. 10 से 20 अगस्त तक तिरोडी से छूटने वाली 08282 तिरोडी- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल कैंसिल.

  12. 10 से 20 अगस्त तक तुमसर से छूटने वाली 08283 तुमसर-तिरोडी मेमू स्पेशल कैंसिल.

  13. 10 से 19 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बालाघाट मेमू स्पेशल कैंसिल.

  14. 10 से 19 अगस्त तक बालाघाट से छूटने वाली 08715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल कैंसिल.

  15. 10 से 18 अगस्त तक रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल कैंसिल.

  16. 10 से 19 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रायपुर मेमू स्पेशल कैंसिल.

  17. 10 से 19 अगस्त तक कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस कैंसिल.

  18. 10 से 20 अगस्त  तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल.

  19. 10 से 19 अगस्त तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस कैंसिल.

  20. 10 से 19 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल.

  21. 10 से 18 अगस्त तक टाटा से छूटने वाली 18109 टाटा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस कैंसिल.

  22. 10 से 20 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी -टाटा एक्सप्रेस कैंसिल.

  23. 14 से 19 अगस्त तक नागपुर से छूटने वाली 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस कैंसिल.

  24. 15 से 20 अगस्त तक शहडोल से छूटने वाली 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस कैंसिल.

  25. 9,10 और 11 अगस्त तक हावड़ा से छूटने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस कैंसिल.

  26. 13 और 14 अगस्त तक अहमदाबाद से छूटने वाली 12833 अहमदाबाद हावड़ा- एक्सप्रेस कैंसिल.

  27. 11 और 12 अगस्त तक हावड़ा से छूटने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस कैंसिल.

  28. 13 और 14 अगस्त तक मुंबई से छूटने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

  29. 9 और 15 अगस्त तक कोरबा से छूटने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कैंसिल.

  30. 9,10, 11 और 17 अगस्त तक अमृतसर से छूटने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कैंसिल.

  31. 11 से 17 अगस्त तक शालीमार से छूटने वाली 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस कैंसिल.

  32. 13 से 19 अगस्त तक एलटीटी से छूटने वाली 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस कैंसिल.

  33. 9, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19 अगस्त तक बिलासपुर से छूटने वाली 20825 बिलासपुर–नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस कैंसिल.

  34. 9, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19 अगस्त तक नागपुर से छूटने वाली 20826 नागपुर- बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस कैंसिल.

  35. 12, 13, 14, 15 और 17 अगस्त तक निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 12410 निज़ामुद्दीन–रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस कैंसिल.

  36. 14, 15, 16, 17 एवं 19 अगस्त तक रायगढ़ से छूटने वाली 12409 रायगढ़- निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस कैंसिल.

  37. 13, 15, 16 एवं 18 अगस्त तक रीवा से छूटने वाली 11756 रीवा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस कैंसिल.ृ

  38. 14, 16, 17 एवं 19 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 11755 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी- रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

  39. 07, 10, 12, 14, 17 एवं 19 अगस्त तक रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस कैंसिल.

  40. 08, 11, 13, 15, 18 एवं 20 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 11753 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी- रीवा एक्सप्रेस कैंसिल.

  41. 14 अगस्त को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद - रायपुर एक्सप्रेस कैंसिल.

  42. 15 अगस्त को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर - सिकंदराबाद एक्सप्रेस कैंसिल.

  43. 11 अगस्त को पुणे से छूटने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस कैंसिल.

  44. 15 अगस्त को भुवनेश्वर से छूटने वाली 12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस कैंसिल.

  45. 10 और 17 अगस्त को एलटीटी से छूटने वाली 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस कैंसिल.

  46. 16 अगस्त को हटिया से छूटने वाली 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस कैंसिल.

  47. 18 अगस्त को एलटीटी से छूटने वाली 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस कैंसिल.

  48. 13 अगस्त को नई दिल्ली से छूटने वाली 12442 नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस कैंसिल.

  49. 15 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 12441बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस कैंसिल.

  50. 15 अगस्त को हावड़ा से छूटने वाली 12222 हावड़ा- पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस कैंसिल.

  51. 17 अगस्त को पुणे से छूटने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस कैंसिल. 

  52. 9 और 16 अगस्त को पूरी से छूटने वाली 20857 पूरी-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस कैंसिल.

  53. 11 और 18 अगस्त को साईनगर शिरडी से छूटने वाली 20858 साईनगर शिरडी- पूरी एक्सप्रेस कैंसिल.

  54. 16 अगस्त को गांधीधाम से छूटने वाली 12993 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस कैंसिल.

  55. 19 अगस्त को पूरी से छूटने वाली 12994 पूरी- गांधीधाम एक्सप्रेस कैंसिल.

  56. 10 और 17 अगस्त को ओखा से छूटने वाली 12939 ओखा-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल.

  57. 12 और 19 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 22940 बिलासपुर-ओखा एक्सप्रेस कैंसिल.

  58. 17 अगस्त को सांतरागाछी से छूटने वाली 20822 सांतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस कैंसिल.

  59. 19 अगस्त को पुणे से छूटने वाली 20821 पुणे- सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस कैंसिल.

  60. 15 अगस्त को हावड़ा से छूटने वाली 22894 हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस कैंसिल.

  61. 10 और 17 अगस्त को साईनगर शिरडी से छूटने वाली 22893 साईनगर शिरडी- हावड़ा एक्सप्रेस कैंसिल.

  62. 12 अगस्त को साहिब नांदेड़ से छूटने वाली 12767 साहिब नांदेड़- सांतरागाछी एक्सप्रेस कैंसिल.

  63. 14 अगस्त को सांतरागाछी से छूटने वाली 12768 सांतरागाछी -साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस कैंसिल.

  64. 18 अगस्त को ओखा से छूटने वाली 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस कैंसिल.

  65. 20 अगस्त को शालीमार से छूटने वाली 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस कैंसिल.

  66. 14 अगस्त, 2024 को गांधीधाम से छूटने वाली 22973 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस कैंसिल.

  67. 17 अगस्त को पूरी से छूटने वाली 22974 पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस कैंसिल.

  68. 11 अगस्त को पूरी से छूटने वाली 22827 पूरी-सूरत एक्सप्रेस कैंसिल.

  69. 13 अगस्त को सूरत से छूटने वाली 22828 सूरत-पूरी एक्सप्रेस कैंसिल.

  70. 13 अगस्त को अजमेर से छूटने वाली 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस कैंसिल. 


यह भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर इस राज्य के लोगों को मिलेगी ये खास सुविधा, जानें कैसे मिलेगा फायदा