Jammu Train Cancelled: रोजाना ट्रेनों के जरिए 25 हजार से ज्यादा श्रद्धालु वैष्णो देवी माता की यात्रा पर जाते हैं. माता वैष्णो देवी की यात्रा जम्मू होते हुए होती है. श्रद्धालु पहले कटरा स्टेशन पहुंचते हैं. इसके बाद आगे की यात्रा करते हैं. अगर आप भी अगले कुछ दिनों में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे हैं. तो फिर आपको मायूसी का सामना करना पड़ सकता है.


क्योंकि भारतीय रेलवे ने रीडेवलपमेंट के काम के चलते हैं. जम्मू जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. जिस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चलिए बताते हैं. किन ट्रेनों को कब तक के लिए किया गया है कैंसिल. यात्रा से पहले देख लें लिस्ट. 


इस वजह से कैंसिल की गईं ट्रेनें


उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू तवी स्टेशन पर रीडेवलपमेंट और यार्ड कनेक्शन के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है. जिसके चलते जम्मू तवी स्टेशन से गुजरने वाली कई गाड़ियों को अस्थाई तौर पर कैंसिल किया गया है.  


यह भी पढ़ें: इस योजना में शुरू करें निवेश, महज इतने महीनों में हो जाएंगे पैसे डबल



  • ट्रेन नंबर 12355 पटना जम्मूतवी एक्सप्रेस 18, 21, 25, 28 जनवरी, 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25 फरवरी, 1, 4 मार्च तक के लिए कैंसिल.

  • ट्रेन नंबर 12356 जम्मूतवी पटना 15, 19, 22, 26, 29 जनवरी, 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26 फरवरी, 2, 5 मार्च तक के लिए कैंसिल.

  • ट्रेन नंबर 22941 इंद्रौर मार्टियर तुषार महाजन  20, 27 जनवरी, 3,10, 17, 24 फरवरी, 3 मार्च तक के लिए कैंसिल.

  • ट्रेन नंबर 22942 मार्टियर तुषार महाजन-इंदौर को 22, 29 जनवरी, 5, 12, 19, 26 फरवरी, 5 मार्च तक के लिए कैंसिल.

  • ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग मार्टियर तुषार महाजन  को 15, 22, 29 जनवरी, 5, 12, 19, 26 फरवरी तक के लिए कैंसिल.

  • ट्रेन नंबर 20848 मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग  को 17, 24, 31 जनवरी, 7, 14, 21, 28 फरवरी तक के लिए कैंसिल.

  • ट्रेन नंबर 22705 त्रिपति जम्मूतवी को 14, 21, 28 जनवरी, 4, 11, 18, 25 फरवरी तक के लिए कैंसिल.

  • ट्रेन नंबर 22706 जम्मूतवी-त्रिपुति  को 17, 24, 31 जनवरी, 7, 14, 21, 28 फरवरी तक के लिए कैंसिल.


यह भी पढ़ें: मुफ्त में आधार अपडेट करने की डेडलाइन बढ़ी, अब इस तारीख तक करवाएं फ्री में आधार अपडेट



  • ट्रेन नंबर 22317 सियालदह-जम्मूतवी को 24 फरवरी और तीन मार्च तक के लिए कैंसिल.

  • ट्रेन नंबर 22318 जम्मूतवी-सियालदह  को 26 फरवरी, पांच मार्च तक के लिए कैंसिल.

  • ट्रेन नंबर 19027 बांद्रा टर्मिनल जम्मूतवी को 22 फरवरी, एक मार्च तक के लिए कैंसिल.

  • ट्रेन नंबर 19028 जम्मूतवी बांद्रा टर्मिनल  को 24 फरवरी, तीन मार्च तक के लिए कैंसिल.

  • ट्रेन नंबर 12751 हजूर साहिब नादेड़-जम्मूतवी  को 21, 28 फरवरी तक के लिए कैंसिल.

  • ट्रेन नंबर 12752 जम्मूतवी-हजुर साहिब नादेड़  को 23 फरवरी, दो मार्च आदि शामिल हैं तक के लिए कैंसिल.


यह भी पढ़ें: लाडली बहना योजना से किस उम्र की महिलाओं के कट जाते हैं नाम, क्या होती है इसके पीछे की वजह?