ट्रेन से जाने वाले मुसाफिरों के लिए बुरी खबर, रेलवे ने कैंसिल कीं इन रूट की ट्रेनें, सफर से पहले देख लें लिस्ट
Train Cancelled: अगर आप अगले कुछ दिनों में ट्रेन से सफर पर कहीं जा रहे हैं. तो पहले एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देख कर जाएं. नहीं तो फिर आपको हो सकती है परेशानी.
Train Cancelled: भारत में ट्रेन से रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं. जिनके लिए रेलवे हजारों ट्रेनें चलाती है. भारत में अक्सर लोगों को जब ज्यादा दूरी का सफर करना होता है. तो ज्यादातर लोगों की पहली पसंद ट्रेन ही होती है.
लेकिन पिछले कुछ दिनों से रेलवे की ओर यात्रियों की को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अगर आप अगले कुछ दिनों में ट्रेन से सफर पर कहीं जा रहे हैं. तो पहले एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देख कर जाएं. नहीं तो फिर आपको हो सकती है परेशानी.
इस कारण कैंसिल गईं ट्रेनें
भारत में सर्दियों की दस्तक हो चुकी है. सर्दियों में कोहरा भी होता है. जिस वजह से रेलवे संचालन पर भी काफी प्रभाव पड़ता है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कम हो जाती है. जिस वजह से रेलवे ने कई ट्रेनें कैंसिल हैं. क्योंकि कोहरे के कारण कई बार ट्रेन हादसे भी देखने को मिल जाते हैं. इसीलिए सुरक्षा के लिहाज से पहले ही रेलवे ने एहितयात के तौर पर कई ट्रेनें कैंसिल की हैं. तो वहीं कुछ रेल डिवीजनों पर काम होने की वजह से ट्रेनें कैंसिल कीं हैं. इसलिए सफर पर जाने से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देख लें लिस्ट.
यह भी पढ़ें: क्या है रेलवे की वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्कीम, जानें किन लोगों को मिलता है इसका फायदा
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
- ट्रेन नंबर - 15057 गोरखपुर,आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 27 फरवरी2025 तक कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर- 5058 आनन्द विहार टर्मिनल,गोरखपुर एक्सप्रेस 26 फरवरी 2025 तक कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर- 15059 लालकुआं,आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 27 फरवरी 2025 तक कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर- 15081 नकहा जंगल,गोमतीनगर एक्सप्रेस 1 मार्च 2025 तक कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर- 15082 गोमतीनगर,नकहा जंगल एक्सप्रेस 28 फरवरी 2025 तक कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर- 11904 इटावा जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-23 दिसंबर तक कैंसिल की गई.
यह भी पढ़ें: वोटर लिस्ट से कट गया है आपका नाम तो ऐसे करें शिकायत, तुरंत होगा एक्शन
- ट्रेन नंबर- 04652 अमृतसर-जयनगर हमसफर स्पेशल- 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर- 04651 जयनगर-अमृतसर हमसफर स्पेशल- 24 दिसंबर से 7 जनवरी तक के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर- 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल- 24 दिसंबर से 3 जनवरी तक के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर- 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल- 24 दिसंबर से 6 जनवरी तक के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर- 09152 सूरत-वलसाड मेमो स्पेशल बिलिमोरा में समाप्त हो जाएगी और बिलिमोरा एवं वलसाड के बीच आंशिक रूप से कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर- 09153 अम्बरगाम रोड-वलसाड मेमू स्पेशल कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर- 09154 वलसाड-उमरगाम रोड मेमू स्पेशल कैंसिल की गई.
यह भी पढ़ें: संजीवनी योजना में रजिस्ट्रेशन के बाद कब मिलेंगे हेल्थ कार्ड? जान लीजिए जवाब