Train Cancelled: रेलवे ने ब्लॉक के चलते कैंसिल कीं इस रूट की ट्रेनें, सफर से पहले देख कर जाएं लिस्ट
Train Cancelled: रेलवे ने फरवरी के आने वाले कई दिनों के लिए कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. सफर पर जाने की है प्लानिंग. तो पहले देख लें इन कैंसिल ट्रेनों की सूची.

Train Cancelled: भारतीय रेलवे का नेटवर्क दूर दराज के इलाकों तक फैला हुआ है. भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. रोजाना ट्रेन के जरिए भारत में करोड़ों लोग सफर करते हैं. रेलवे की ओर से इनके लिए हजारों की संख्या में ट्रेनें चलाई जाती है. लेकिन कई बार अलग-अलग कारणों से कई ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ती हैं. जिस वजह से कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस बार भी रेलवे ने फरवरी के आने वाले कई दिनों के लिए कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. सफर पर जाने की है प्लानिंग. तो पहले देख लें इन कैंसिल ट्रेनों की सूची.
इस रूट की ट्रेनें की गईं कैंसिल
भारतीय रेलवे पिछले कुछ अरसे से अलग-अलग वजहों से कई ट्रेनें कैंसिल कर रहा है. कहीं कोहरे की वजह से ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ रहा है. तो कहीं किसी नई रेल जोड़ने के काम के चलते ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ रहा है. तो कहीं स्टेशनों पर रीडेवलेपमेंट के काम के चलते ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है. हाल ही में रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक जम्मूतवी स्टेशन पर ब्लॉक के चलते बरेली से होकर जाने वाली 12 ट्रेनें कैंसिल कर दी गईं हैं. चेक करें इनकी जानकारी.
यह भी पढे़ं: कब आने वाली लाडकी बहिन योजना की अगली किस्त, ये है सबसे ताजा अपडेट
- ट्रेन नंबर 12355 अर्चना एक्सप्रेस 8, 11, 15, 18, 22, 24 फरवरी तक के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर12356 अर्चना एक्सप्रेस 5, 9, 12, 16, 19, 23, 25 फरवरी तक लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 22317 सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस 24 फरवरी के लिए कैंसिल की गई ,
- ट्रेन नंबर 22318 जम्मूतवी-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस 26 फरवरी के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 15655 कामाख्या-माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 9, 16, 23 फरवरी तक के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 15656 माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस 5, 12, 19, 26 फरवरी तक के लिए कैंसिल की गई.
यह भी पढ़ें: बर्बाद हुई फसल का पूरा पैसा वसूल कर सकते हैं किसान, ये है बेहद आसान तरीका
- ट्रेन नंबर 12469 कानपुर-जम्मू एक्सप्रेस 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26, 28 फरवरी के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 12470 जम्मू-कानपुर एक्सप्रेस 6, 11, 13, 18, 20, 25, 27 फरवरी तक के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 12491 बरौनी-जम्मू मोरध्वज एक्सप्रेस 9, 16, 23 फरवरी तक के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 12492 जम्मू-बरौनी मोरध्वज एक्सप्रेस 7, 14, 21, 28 फरवरी तक के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 14611 गाजीपुर-वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 7, 14, 21, 28 फरवरी तक के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 14612 वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर एक्सप्रेस 6, 13, 20 और 27 फरवरी तक के लिए कैंसिल की गई.
यह भी पढ़ें: पीएम सूर्य घर योजना में कम से कम कितने किलोवाट का सोलर पैनल लगा सकते हैं आप, ये रहा जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

