ट्रेन से जाने वाले मुसाफिरों के लिए बुरी खबर, रेलवे ने 28 फरवरी तक के लिए कैंसिल की ये ट्रेनें
Train Cancelled: अगर फरवरी के महीने में भी आप ट्रेन के जारिए कहीं सफर पर जाने वाले हैं. तो आपके लिए बुरी खबर है. क्योंकि रेलवे ने 28 फरवरी तक कई ट्रेन कैंसिल कीं हैं.

Train Cancelled: भारत में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन के जरिए सफर करते हैं. इन यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से 13000 से ज्यादा यात्री ट्रेनें चलाई जाती है. भारत में जब किसी को दूरी का सफर तय करना होता है. तो ज्यादातर यात्रियों की पहली पसंद ट्रेन ही होती है. क्योंकि ट्रेन का सफर काफी सुविधा युक्त और आराम भरा होता है.
लेकिन पिछले कुछ समय से बात की जाए तो भारतीय रेलवे से सफर करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. क्योंकि भारतीय रेलवे ने अलग-अलग वजहों से अलग-अलग रूटों की कई ट्रेनें कैंसिल की हैं. अगर फरवरी के महीने में भी आप ट्रेन के जारिए कहीं सफर पर जाने वाले हैं. तो आपके लिए बुरी खबर है. क्योंकि रेलवे ने 28 फरवरी तक कई ट्रेन कैंसिल कीं हैं.
28 फरवरी तक ट्रेनें कैंसिल
भारतीय रेलवे का नेटवर्क लगातार पिछले कई सालों से बढ़ता ही जा रहा है. रेलवे अब दूर दराज के इलाकों तक अपनी पहुंच बना चुकी है. लेकिन इस बीच रेलवे को कई बार अपने संचालक को रोकना भी पड़ता है. क्योंकि जब नए डिविजनों पर नई रेल लाइन जोड़ी जाती है. तो उसके लिए ट्रेनों का आवागमन रोकना पड़ता है. या फिर किसी रेलवे स्टेशन पर रीडेवलपमेंट का कोई और काम करना होता है. तो भी ट्रेनें कैंसिल की जाती है. ऐसा ही कुछ इस बार हुआ है. जिसके चलते बरेली से होकर जाने वाली कई ट्रेनें रेलवे ने कैंसिल कीं हैं.
यह भी पढे़ं: आपके घर आने वाले LPG सिलेंडर में इतनी होती है गैस, जानें कैसे करें चेक
- ट्रेन नंबर 12355 अर्चना एक्सप्रेस 8, 11, 15, 18, 22, 24 फरवरी तक के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर12356 अर्चना एक्सप्रेस 5, 9, 12, 16, 19, 23, 25 फरवरी तक लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 22317 सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस 24 फरवरी के लिए कैंसिल की गई ,
- ट्रेन नंबर 22318 जम्मूतवी-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस 26 फरवरी के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 15655 कामाख्या-माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 9, 16, 23 फरवरी तक के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 15656 माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस 5, 12, 19, 26 फरवरी तक के लिए कैंसिल की गई.
यह भी पढ़ें: किन महिलाओं को नहीं मिलता है लाडकी बहिन योजना का फायदा? ये हैं जरूरी नियम
- ट्रेन नंबर 12469 कानपुर-जम्मू एक्सप्रेस 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26, 28 फरवरी के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 12470 जम्मू-कानपुर एक्सप्रेस 6, 11, 13, 18, 20, 25, 27 फरवरी तक के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 12491 बरौनी-जम्मू मोरध्वज एक्सप्रेस 9, 16, 23 फरवरी तक के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 12492 जम्मू-बरौनी मोरध्वज एक्सप्रेस 7, 14, 21, 28 फरवरी तक के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 14611 गाजीपुर-वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 7, 14, 21, 28 फरवरी तक के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 14612 वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर एक्सप्रेस 6, 13, 20 और 27 फरवरी तक के लिए कैंसिल की गई.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ के लिए कहां से मिलेगी फ्री ट्रेन, जान लीजिए किन लोगों को मिलेगा टिकट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
