ट्रेन का चार्ट बनने के बाद भी हो सकती है टिकट बुक, जानें क्या है इसका तरीका
Indian Railways Current Booking Service: आप ट्रेन का चार्ट बनने के बाद भी टिकट बुक कर सकते हैं. किस तरह कर सकते हैं टिकट बुक. क्या होगा इसके लिए प्रोसीजर चलिए आपको बताते हैं.
Indian Railways Current Booking Service: भारतीय रेलवे विश्व की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. रोजाना करोड़ों यात्रियों का संचालन भारतीय रेलवे द्वारा किया जाता है. लेकिन भारतीय रेलवे में टिकट बुक करना आज भी एक तेड़ी खीर है. आए दिन जैसे ही लोग सुबह टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की साइट खोलते हैं या ऐप ओपन करते हैं.
तो ज्यादातर समय आईआरसीटीसी की साइट डाउन ही नजर आती है. आज भी यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. अगर आपको नॉर्मली बुकिंग करने पर टिकट न मिले. या फिर आपकी ट्रिप अचानक से प्लान हो. तो आप ट्रेन का चार्ट बनने के बाद भी टिकट बुक कर सकते हैं. किस तरह कर सकते हैं टिकट बुक. क्या होगा इसके लिए प्रोसीजर चलिए आपको बताते हैं.
करंट टिकट बुकिंग सुविधा का करें इस्तेमाल
भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों को बहुत सी सहूलियत दी जाती है. रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए अलग-अलग तरह के नियम लेकर आती है. ऐसा ही एक नियम करंट टिकट बुकिंग सुविधा का है. जहां यात्री ट्रेन का चार्ट बनने के बाद भी टिकट बुक कर सकते हैं.. यह बुकिंग सुविधा उन लोगों के लिए काफी अच्छा विकल्प है. जो ट्रेन के कुछ देर चलने से पहले ही अपने सफर का प्लान बनाते हैं.
यह भी पढ़ें: एक साथ कितनी योजनाओं का लाभ उठा सकती हैं महिलाएं? जान लीजिए क्या हैं नियम
तत्काल से कम होता है किराया
समान्य तौर पर आप नॉर्मल रिजर्वेशन करते हैं. उसमें आपको अलग से कोई शुल्क नहीं चुकाना होता. लेकिन तत्काल बुकिंग में आपको तत्काल चार्जेस चुकाने होते हैं. वहीं अगर बात की जाए करंट टिकट बुकिंग सुविधा की तो इसमें आपको तत्काल बुकिंग से सस्ती टिकट मिल जाती है. बता दें करंट टिकट बुकिंग सुविधा ट्रेन के चार्ट बनने के बाद ही मिल पाती हैं. इसमें वह बर्थ शामिल होती है जो चार्ट बनने के बाद भी खाली रह जाती है.
यह भी पढ़ें: क्या आपराधिक मामला दर्ज होने के बाद भी बन सकता है पासपोर्ट? जान लीजिए काम की बात
अगर आप बहुत व्यस्ततम रूट पर सफर कर रहे हैं. तो आपको करंट टिकट बुकिंग सुविधा में सीट मिल पाना मुश्किल है. वहीं आप किसी अलग रूट पर सफर कर रहे हैं. तो इसमें सीट मिलेगी चांस बढ़ जाते हैं. हालांकि आपको बता दें इसमें बर्थ मिलना उपलब्धता के आधार पर निर्भर करता है. गारंटीड नहीं है कि आपको सीट मिल ही जाएगी.
यह भी पढ़ें: इन महिलाओं को मिलेगा फ्री सिलेंडर योजना का लाभ, ये रहा आवेदन का तरीका