Indian Railways: रेलवे को भरोसा, 2024 तक देश में दौड़ेगी पहली वंदे मेट्रो ट्रेन, जानें किन-किन शहरों में होगी शुरू
Indian Railways: रेलवे ने पहले फेस में 600 वंदे मेट्रो ट्रेन का कोच बनाने का प्रस्ताव रखा है, जिसके तहत 4800 करोड़ रुपये का खर्च आएगा और दूसरे फेस में 1000 कोच को तैयार किया जाएगा.
![Indian Railways: रेलवे को भरोसा, 2024 तक देश में दौड़ेगी पहली वंदे मेट्रो ट्रेन, जानें किन-किन शहरों में होगी शुरू Indian Railways Expected to Vande Metro Train will be ready by 2024 end know details Indian Railways: रेलवे को भरोसा, 2024 तक देश में दौड़ेगी पहली वंदे मेट्रो ट्रेन, जानें किन-किन शहरों में होगी शुरू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/67aa8d42020d9c08e7c9f30c212658ed1677127628766330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vande Metro Train: इंडियन रेलवे ने भारत की पहली मेट्रो ट्रेन बनाने की तैयारी में जुट चुका है. रेलवे को उम्मीद है कि पहली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को 2024 के अंत या फिर 16 महीनों में तैयार कर लिया जाएगा. इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि इसे मुंबई के लोकल से भी जोड़ा जाएगा. ये ट्रेन एक शहर से दूसरे शहर या फिर शहर के अंदर ही चलाई जाएगी.
अधिकारी बयान में कहा गया है कि ये ट्रेन यात्रियों के शहरी क्षेत्रों में यात्रा के अनुभव को बदल देगी. हर दिन सफर करने वाले यात्रियों को के लिए ये अलग अनुभव देगी. यह ट्रेन भारत के अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्राक्चर के डेवलपमेंट का हिस्सा है. इस ट्रेन में कई आधुनिक सुविधाएं जोड़ी जाएगी. साथ ही पहले से दी जा रहीं कुछ मेट्रो सर्विस भी उपलब्ध होंगी.
कैसा होगा वंदे मेट्रो ट्रेन का स्ट्रक्चर
वंदे मेट्रो ट्रेनसेट में 8 एसी कोच इंट्रासिटी और 12 एसी कोच इंट्रासिटी मूवमेंट हो सकते हैं. ईटी की रिपोर्ट में मुताबिक, वंदे मेट्रो ट्रेन को 2024 तक शुरू किया जा सकता है. यह ट्रेन शॉर्ट रूट यानी कि 100 किलोमीटर वन वे के लिए संचालित की जा सकती है. इस ट्रेन में मेट्रो जैसे गेट और अन्य चीजें हो सकते हैं.
किस रूट पर चल सकती हैं वंदे भारत मेट्रो
अभी कुछ बड़े शहरों में मेट्रो ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. ऐसे में इंडियन रेलवे इस मेट्रो को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में इसे चलाया जा सकता है. इसके अलावा, वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को लखनऊ—कानपुर, पुणे, हैदराबाद, बाराबंकी—लखनऊ और गोवा जैसे शहरों के लिए भी चलाया जा सकता है. वंदे भारत की ये नई सर्विस ट्रेन लोगों के यात्रा को और सुरक्षित बनाने के साथ ही ट्रैक के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत करेगी.
एक कोच बनाने में कितना आएगा खर्च
इसके कोच को तैयार करने के लिए खर्च 8 करोड़ रुपये प्रति कोच पर आएगा. 600 वंदे मेट्रो कोच को पहले फेस में बनाने का प्रस्ताव रखा गया है, जिसका खर्च 4800 करोड़ रुपये होगा. वहीं दूसरी फेस में 1000 कोच को तैयार किया जाएगा. बता दें कि रेलवे को इस बार के बजट में 2.45 लाख रुपये आवंटित किया गया है.
ये भी पढ़ें
Pakistan Economic Crisis: खाली पेट सोने पर मजबूर हैं पाकिस्तानी सेना के जवान, इस कारण हालत हुई खस्ता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)