Indian Railways Summer Special Trains: गर्मी में यात्रा की भारी डिमांड को देखते हुए रेलवे की ओर से सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी गई है. अब ये ट्रेनें पहले से ज्यादा समय के लिए चलेंगी. रेलवे की ओर से यह व्यवस्था यात्रियों को राहत देगी. स्पेशल ट्रेनों में यह बदलाव वेस्टर्न रेलवे की ओर से किया गया है. ये ट्रेनें अलग-अलग रूटों पर चलाई जाती हैं.
भारतीय रेलवे नेटवर्क ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है. रेलवे ने अपने ट्वीट में लिखा कि डब्ल्यूआर ने विशेष किराये पर 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की यात्राएं बढ़ा दी हैं. ट्रेन नंबर 09051, 09456, 09455, 09093 और 09067 की विस्तार की गई यात्राओं की बुकिंग खुली है, जबकि ट्रेन नंबर 09207, 09208, 09091, 09435 और 09436 से सफर करने के लिए टिकट की बुकिंग 1 जुलाई 2023 को पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर खुलेगी.
इन 18 स्पेशल ट्रेनों की समय सीमा बढ़ी
ट्रेन नंबर 09185 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज साप्ताहिक स्पेशल इसे 24 जून, 2023 तक चलना था, लेकिन अब 1 जुलाई, 2023 तक चलाया जाएगा
ट्रेन नंबर 09186 कानपुर अनवरगंज - मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल पहले 25 जून, 2023 तक चलना था, लेकिन अब 2 जुलाई, 2023 तक चलेगी
ट्रेन संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल पहले 24 जून 2023 तक चलाया जाना था, लेकिन अब यह 1 जुलाई 2023 तक चलाया जाएगा
ट्रेन संख्या 05053 गोरखपुर - बांद्रा टर्मिनस स्पेशल पहले 23 जून 2023 चलना था, लेकिन अब 30 जून 2023 तक चलेगी
ट्रेन नंबर 04126 बांद्रा टर्मिनस - सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल पहले 27 जून 2023 तक चलनी थी, लेकिन अब इसे 26 सितंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है
ट्रेन संख्या 04125 सूबेदारगंज - बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन पहले 26 जून 2023 को चलाया जाना था, लेकिन अब इसे 25 सितंबर तक बढ़ा दिया है
गाड़ी संख्या 09117 सूरत- सूबेदारगंज साप्ताहिक स्पेशल पहले 30 जून तक चलनी थी, लेकिन अब 25 अगस्त तक चलेगी
ट्रेन नंबर 09118 सूबेदारगंज से सूरत के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई तक चलनी थी, लेकिन अब यह 26 अगस्त तक चलेगी
ट्रेन संख्या 01906 अहमदाबाद से कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल पहले 27 जून तक चलनी थी, लेकिन अब यह 26 सितंबर तक चलेगी.
ट्रेन नंबर 01905 कानपुर सेंट्रल से अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 26 जून तक चलनी थी, लेकिन अब यह 25 सितंबर तक चलेगी
ट्रेन संख्या 04166 अहमदाबाद से आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन पहले 29 जून तक चलनी थी, लेकिन अब ये 28 सितंबर तक चलेगी.
ट्रेन नंबर 04165 आगरा कैंट - अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल पहले 28 जून, 2023 तक चलनी थी, पर अब 27 सितंबर तक बढ़ाया गया है
ट्रेन नंबर 04168 अहमदाबाद-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल पहले 26 जून तक चलती लेकिन अब 25 सितंबर तक बढ़ाया गया है
ट्रेन नंबर 04167 आगरा कैंट - अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल पहले 25 जून तक चलने वाली थी, लेकिन अब इसे 24 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है
ट्रेन नंबर 09321 इंदौर - श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल पहले 28 जून चलती, लेकिन अब इसे 30 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है
ट्रेन नंबर 09322 श्री माता वैष्णो देवी कटरा - इंदौर साप्ताहिक स्पेशल पहले 30 जून तक चलती, लेकिन अब इसे 1 सितंबर, 2023 तक बढ़ा दिया गया
ट्रेन नंबर 09324 इंदौर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल पहले 29 जून 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे 31 अगस्त, 2023 तक बढ़ा दिया गया
ट्रेन नंबर 09323 पुणे-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल पहले 30 जून, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे 1 सितंबर तक चलाया जाएगा
ये भी पढ़ें
PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त तभी आएगी, जब आपके पास होंगी ये चीजें