Remal Cyclone news: चक्रवात रेमल भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है और ये रविवार (26 मई) को शाम करीब साढ़े 8 बजे तक पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों के करीब पहुंच चुका था. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भविष्यवाणी की थी. पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है तो कोलकाता और इसके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी. चक्रवात रेमल से निपटने की तैयारी में, भारतीय नौसेना मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करते हुए एक व्यापक मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) अभियान चलाने की तैयारी कर रही है. इस तूफान के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है.
उत्तर पूर्व में किया गया अलर्ट
आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा, "तटीय बांग्लादेश और तटीय पश्चिम बंगाल के ऊपर चक्रवाती तूफान रेमल मोंगला से लगभग 40 किमी उत्तर-पश्चिम में कोलकाता से 90 किमी पूर्व में, कैनिंग से 90 किमी उत्तर-पूर्व में है. सिस्टम के शुरू में उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है, उसके बाद उत्तर-पूर्व की ओर और धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है." तूफान की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने कोलकाता हवाई अड्डे को बंद कर दिया था, तो वहीं कई सारी ट्रेनें भी रेमल तूफान के कारण बंद की गई हैं. आपको हम बताएंगे की रेमल के कारण रेलवे ने कौन कौनसी ट्रेनें बंद की हैं.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
ट्रेन नंबर 22897 (हावड़ा-दीघा कंडारी एक्सप्रेस)
ट्रेन नंबर 08137 (पंसकुड़ा-दीघा ईएमयू पैसेंजर स्पेशल)
ट्रेन नंबर 08139 (पंसकुड़ा-दीघा ईएमयू पैसेंजर स्पेशल)
ट्रेन नंबर 22898 (दीघा-हावड़ा कंडारी एक्सप्रेस)
लक्ष्मीकांतपुर - नामखाना खंड: 34914, 34916, 34935, 34937, 34981
सियालदह - लक्ष्मीकांतपुर खंड: 34712, 34714, 34716, 34711, 34713, 34715, 34717
सियालदह - डायमंड हार्बर खंड: 34812, 34814, 34816; 34811, 34813, 34815
सियालदह - कैनिंग अनुभाग: अप ट्रेनें: 34511, 34513
सोनारपुर - कैनिंग अनुभाग: डाउन ट्रेनें: 34352, 34354
सियालदह-सोनारपुर खंड: 34412, 34424, 34426; 34411
सियालदह-हसनाबाद खंड: 33512, 33514; 33511
सियालदह - बज बज अनुभाग: 34112, 34114; 34111, 34113
सियालदह - बारुईपुर खंड: 34612, 34614; 34611, 34613
हेल्पलाइन नंबर भी किया गया जारी
चक्रवात रेमल से संभावित विनाश के कारण, कोलकाता पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जो इस तरह हैं: 9432610428 और 9432610429.
यह भी पढ़ें: Video: साइक्लोन रेमल से उठा बादल का बवंडर, वीडियो देखकर लगने लगेगा डर