चक्रवात दाना की वजह से रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, कहीं आप तो नहीं कर रहे इनमें सफर, देखें पूरी लिस्ट
Cancelled Trains: तूफान दाना के चलते भारतीय रेलवे ने बंगाल और ओडिशा की ओर आने जाने वाली 67 ट्रेनें केंसिल कर दी हैं. कहीं आप तो नहीं करने वाले हैं इनमें सफर, यहां चेक कर लें पूरी लिस्ट
DANA Cyclone: तूफान दाना को लेकर मौसम विभाग ने दो चेतावनी दी है वो काफी डरा देने वाली है, दाना तूफान अपनी पूरी रफ्तार के साथ 23 अक्तूबर को बंगाल और ओडिशा से टकराएगा, जिसके बाद अलग अलग विभागो ने इसे लेकर बंदोबस्त कर लिए है. ऐसे में भारतीय रेलवे ने दाना तूफान के चलते कुल 67 ट्रेनों को केंसिल कर दिया है, जिसकी मार लाखों यात्रियों पर पड़ेगी. यह जानकारी Sr. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (Divisional Commercial Manager) के. संदीप ने दी है.
23 अक्टूबर को पूरी तरह रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
ट्रेन नंबर 22503 कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12514 सिलचर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 17016 सिकंदराबाद-भुवनेश्वर विशाखा एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12840 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-हावड़ा मेल एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12868 पुडुचेरी-हावड़ा एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22826 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-शालीमार एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12897 पुडुचेरी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 18464 केएसआर बेंगलुरु-भुवनेश्वर प्रशांति एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 11019 सीएसटी मुंबई-भुवनेश्वर कोणार्क एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12509 SMV बेंगलुरु- गुवाहाटी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 18046 हैदराबाद- हावड़ा ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12704 सिकंदराबाद- हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22888 SMVT बेंगलुरु- हावड़ा हमसफर एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12864 SMVT बेंगलुरु- हावड़ा SF एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 09059 सूरत-ब्रह्मपुर एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12552 कामाख्या- SMV बेंगलुरु AC एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22504 डिब्रूगढ़- कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस
गांधीधाम से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22973 गांधीधाम- पुरी एक्सप्रेस
24 अक्टूबर को ये ट्रेनें पूरी तरह रहेंगी रद्द
ट्रेन नंबर 03429 सिकंदराबाद-मालदा टाउन स्पेशल एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 06087 तिरुनेलवेली-शालीमार स्पेशल एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12703 हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22603 खड़गपुर-विल्लुपुरम एसएफ एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22851 संतरागाछी-मैंगलोर सेंट्रल विवेक एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12841 शालीमार-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12663 हावड़ा-तिरुचिरापल्ली एसएफ एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12863 हावड़ा-एसएमवीटी बेंगलुरु एसएफ एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12863 हावड़ा-एसएमवीटी बेंगलुरु एसएफ एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 18047 शालीमार-वास्को दा गामा एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12839 हावड़ा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल मेल
ट्रेन संख्या 22644 पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 06090 संतरागाछी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 18117 राउरकेला-गुनुपुर राज्य रानी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 08421 कटक-गुनुपुर मेमू
ट्रेन संख्या 08521 गुनुपुर-विशाखापत्तनम पैसेंजर स्पेशल
ट्रेन संख्या 07471 पलासा-विशाखापत्तनम मेमू
ट्रेन संख्या 20837 भुवनेश्वर-जूनागढ़ एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 18447 भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 18417 पुरी-गुनुपुर एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 20842 विशाखापत्तनम-भुवनेश्वर वंदेभारत एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22874 विशाखापत्तनम-दीघा एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 18118 गुनुपुर-राउरकेला राज्य रानी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22820 विशाखापत्तनम-भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 08532 विशाखापत्तनम-ब्रह्मपुर स्पेशल एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12842 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22808 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-संतरागाछी एसी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 15227 एसएमवीटी बेंगलुरु-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 20838 जूनागढ़ रोड-भुवनेश्वर एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 18448 जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 06095 तांबरम-संतरागाछी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12246 एसएमवी बेंगलुरु-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 18418 गुनपुर-पुरी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 17479 पुरी-तिरुपति एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 08522 विशाखापत्तनम-गुनुपुर पैसेंजर स्पेशल
ट्रेन संख्या 07470 विशाखापत्तनम-पलासा मेमू
ट्रेन संख्या 18526 विशाखापत्तनम-ब्रह्मपुर एक्सप्रेस
25 अक्टूबर को नहीं चलेंगी ये ट्रेनें
ट्रेन नंबर 09060 ब्रह्मपुर-सूरत स्पेशल एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22873 दीघा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22819 भुवनेश्वर-विशाखापत्तनम इंटरसिटी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 08531 ब्रह्मपुर-विशाखापत्तनम पैसेंजर स्पेशल
ट्रेन नंबर 08521 गुनुपुर-विशाखापत्तनम पैसेंजर स्पेशल
ट्रेन नंबर 18525 ब्रह्मपुर-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 08422 गुनुपुर-कटक एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 18418 गुनुपुर-पुरी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 08522 विशाखापत्तनम-गुनुपुर पैसेंजर स्पेशल
ट्रेन संख्या 18417 पुरी-गुनुपुर एक्सप्रेस
यह भी पढ़ें: कुंभ मेले में जाने वालों को भी मिलेगा फ्री राशन, योगी सरकार इन लोगों के राशन कार्ड बनाने के लिए तैयार
आईएमडी ने सोमवार (21 अक्टूबर, 2024) को पूर्वानुमान लगाया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र 23 अक्टूबर तक भयंकर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और अगले दिन ओडिशा और पश्चिम बंगाल से सटे तटों तक पहुंच सकता है. चक्रवात दाना के आने से दोनों राज्यों में कम से कम तीन दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है. मध्य पूर्व बंगाल की खाड़ी पर बन रहे डिप्रेशन की कल साइक्लोनिक तूफान में तब्दील होने की पूरी संभावना है, जिसके बाद ये पश्चिम और उत्तर दिशा में गति करते हुए ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से टकराएगा. ये कितना खतरनाक हो सकता है? इसका अंदाजा इसकी लैंडफॉल स्पीड से ही लगाया जा सकता है. आईएमडी के मुताबिक, लैंडफॉल के वक्त 100-120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से यह तूफान दोनों राज्यों में प्रवेश करेगा.
यह भी पढ़ें: क्या अब तक नहीं मिला आपका आभा कार्ड, जानें घर बैठे-बैठे कैसे इसे हासिल कर सकते हैं आप?
मौसम विभाग की मानें तो साइक्लोन दाना के ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से टकराने पर आस-पास के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. शहरी इलाकों में वाटर लॉगिंग की समस्या भी हो सकती है इसलिए मौसम विभाग ने लोगों को ट्रैफिक एडवाइजरी मानने की सलाह दी है. इसी के साथ भारी बारिश और तेज हवाओं की वजह से लैंडस्लाइड या मड स्लाइड भी देखने मिल सकते हैं. साइक्लोन दाना फसलों को भी नुक़सान पहुंचा सकता है. इस खतरे को देखते हुए प्रशासन की ओर से तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रेन से दूसरे शहर भेजनी है अपनी मोटरसाइकिल तो जानें हर नियम, कोई भी दलाल नहीं लगा पाएगा चूना